Agra News: आगरा में समाजवादी पार्टी के नेत्री पर मुकदमा दर्ज किया गया है, पति ने सपा नेत्री पर गंभीर आरोप लगाए है. जिसमें जान से मारने की धमकी, संपत्ति हड़पने और जबरन वसूली के आरोप लगाए हैं. पति की शिकायत पर थाना सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सपा नेत्री जूही प्रकाश आगरा नगर निगम में बतौर सपा प्रत्याशी मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं. समाजवादी पार्टी की नेत्री जूही प्रकाश ने पर पति योगेंद्र ने गंभीर आरोप लगाए हैं.


शाहगंज निवासी जूही पर पति ने जानलेवा हमला सहित अन्य आरोप लगाए हैं. जूही के पति योगेंद्र ने शिकायत में बताया है कि जूही प्रकाश से सोशल मीडिया साइड पर मुलाकात हुई थी, जिसके बाद बातचीत शुरू हो गई. जूही से बातचीत इतना आगे बढ़ गई कि बार शादी तक पहुंच गई. सपा नेत्री के पति का आरोप है कि जूही प्रकाश से सोशल मीडिया साइट के जरिए बातचीत हुई. उसके बाद बात शादी तक पहुंच गई. जूही शादी के लिए दबाव बनाती गईं, शादी न करने पर धमकियां देती थीं. झूठे आरोप लगा कर पुलिस केस की धमकी देती हैं और साल 2023 में मेयर के चुनाव के लिए भी मुझे धमकी देकर लाखों रुपये मुझसे ले लिए थे.


पति ने सपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा करवाया दर्ज
आरोप है कि पति के परिवार ने पेट्रोल पंप खरीद कर दिया था, जिसे जूही प्रकाश हड़पना चाहती है. जून 2024 में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. उसके बाद से लगातार जूही मारपीट और गाली गलौज करती हैं. फ्लैट के अंदर तक नहीं आने देती है और धमकियां देती हैं. पूर्व में कांच की बोतल से हमला भी किया था और जान से मारने की धमकी देती हैं. सपा नेत्री के पति के इन आरोपों पर थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. जिसके बाद सपा नेत्री को मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


सपा नेत्री ने भी पति पर लगाए गंभीर आरोप
सपा नेत्री जूही प्रकाश ने भी पति पर आरोप लगाए है, जूही का आरोप है कि पति दोस्तों के साथ मिलकर अभद्रता करते हैं और मारपीट करते हैं. जूही का आरोप है कि पति का अन्य महिलाओं के साथ संबंध है. हालांकि पति की शिकायत पर सपा नेत्री जूही प्रकाश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पति का आरोप है कि मेरे पेट्रोल पंप को जूही हड़पना चाहती हैं.


ये भी पढ़ें: संभल रेप पीड़िता कांड में नामजद आरोपियों को पुलिस ने दी क्लीन चिट, गोली मारकर हुई थी हत्या