Agra News: आगरा में ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था होगी और भी ज्यादा पुख्ता, उठाया गया ये कदम
Taj Mahal: विश्व धराहोर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा पुख्ता करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं. ताजमहल के पीछे से कोई भी अंदर न आ सके इसके लिए यहां काम शुरू कर दिया गया है.
![Agra News: आगरा में ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था होगी और भी ज्यादा पुख्ता, उठाया गया ये कदम Agra security system of tajmahal will be even more solid these step was taken ann Agra News: आगरा में ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था होगी और भी ज्यादा पुख्ता, उठाया गया ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/d25ed363c77a6afb20f48a0fcfcc6503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taj Mahal Security System: दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत विश्वधरोहर ताजमहल (Tajmahal) को देखने से दूर-दूर से लोग आते हैं. ऐसे में प्यार की निशानी ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा अहम हो जाती हैं, जिसे लेकर प्रशासन की ओर से अहम कदम उठाया गया है. ताजमल की सुरक्षा को और भी ज्यादा सुनिश्चित करने के लिए इसके पीछे से चेन फेंसिंग की जा रही है. ताकि इसके पीछे की ओर मेहताब बाग की तरफ से कोई भी अंदर ना आ सके.
ताजमहल की सुरक्षा की बढ़ाई गई
ताजमहल की सुरक्षा को लेकर ताज के पीछे चेन फेंसिंग की जा रही है जिससे ताजमहल की सुरक्षा और अधिक सुनिश्चित हो जायेगी. ताजमहल के पीछे यमुना नदी के किनारे ताजमहल की सुरक्षा में पहले ही तारो की फेंसिंग हो रही है लेकिन ये अब काफी पुरानी हो गई हैं. जिसकी वजह से ताज की सुरक्षा से जुड़ी एजेंसी ने एएसआई से फेंसिंग को बदलने के लिए कहा था. जिसके बाद अब एएसआई ने ताज के पीछे की फेंसिंग को बदलने का काम शुरू कर दिया है. ताज की सुरक्षा में नई चेन फेंसिंग लगाई जा रही है. जिससे कोई जानवर या इंसान पीछे से ताजमहल में नहीं घुस पायेगा.
एएसआई ने शुरू किया काम
दरअसल, ताज की सुरक्षा को लेकर मासिक बैठक में ताज की सुरक्षा में लगी एजेंसी ने इस बात को उठाया था कि मेहताब बाग यमुना किनारे की ओर की फेंसिंग को बदला जाना चाहिए, जिसे एएसआई ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद अब इस पर काम शुरू कर दिया गया है. अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ राजकुमार पटेल ने बताया कि मेहताब बाग यमुना किनारे की ओर की फेंसिंग पुरानी हो गयी है जिस पर एएसआई की ओर काम शुरू कर दिया गया है. यहां पर करीब डेढ़ महीने से काम चल रहा है. इसे बदलते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि ताज के पीछे से फोटोग्राफी में किसी तरह का व्यवधान न आए. क्योंकि मेहताब बाग से भी पर्यटक ताजमहल के साथ फोटो लेते है.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)