Agra Shahi Jama Masjid Case: आगरा की अदालत में याचिका दायर कर दावा किया गया है कि आगरा जामा मस्जिद की सीढ़ियो में भगवान श्री कृष्णा केशव देव प्रतिमा के विग्रह दबे हुए है. जिसको लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट द्वारा याचिका दायर की गई जिस पर आगरा न्यायालय में सुनवाई हो रही है. लगातार दो दिन से न्यायालय में दाखिल वाद पर सुनवाई की गई.
मामले की अगली सुनवाई के लिए अब 10 जनवरी की तारीख तय की गई है. श्री कृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट द्वारा दाखिल याचिका में कहा गया कि मुगल काल में श्री कृष्ण जन्मभूमि से भगवान केशव देव की प्रतिमाओं के विग्रह लाकर आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबाया गया है. जिनको सीढ़ियो से निकलवाने के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट द्वारा आगरा न्यायालय में याचिका दाखिल किया गया था.
'मस्जिद की सीढ़ियो मे हैं भगवान के अवशेष'
याचिका में कहा गया है कि मुगल काल में भगवान केशव देव की प्रतिमा के विग्रह इन सीढ़ियो के नीचे दबाए गए हैं और इन सीढ़ियो पर लोग पैर रख कर निकलते है जिससे हमारी आस्था आहत होती है. याचिकाकर्ता की तरफ से मांग की गई है कि मस्जिद की सीढ़ियां तोड़कर भगवान केशव देव के विग्रह निकाल कर हमें दिए जाएं. जिसको लेकर आगरा न्यायालय दोनों पक्षों से मामले की सुनवाई कर रहे हैं. आगरा न्यायालय में दाखिल याचिका में न्यायालय दोनों पक्षों सुनवाई कर रहा है. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन न्यायालय में सुनवाई की गई है और 10 जनवरी भी सुनवाई के लिए तारीख तय की गई है.
अदालत में आज होगी सुनवाई
श्री कृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट के अधिवक्ता विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि लगातार दूसरे दिन न्यायालय में सुनवाई हुई, न्यायालय में पक्षों को सुना जा रहा है और अगली सुनवाई के लिए 10 जनवरी की तारीख दी गई है. दाखिल याचिका में कहा है कि जामा मस्जिद की सीढ़ियो में भगवान केशव देव प्रतिमा के विग्रह दबे हुए हैं. जिनको सीढ़ियो से निकलवाने के लिए हम न्यायालय में केस लड़ रहे हैं. आज भी लगातार तीसरे दिन माननीय न्यायालय में सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में हर वर्ष मनेगा प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव, बनेगा देश का पहला सेवन स्टार शाकाहारी होटल