UP News: आगरा जामा मस्जिद प्रकरण में 21 सितंबर को होगी सुनवाई, देवकीनंदन ठाकुर ने मुसलमानों से की ये अपील
Agra Shahi Jama Masjid Case: कानपुर (Kanpur) में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) ने कहा कि हम अदालत (Court) के फैसले का सम्मान करते हैं.
![UP News: आगरा जामा मस्जिद प्रकरण में 21 सितंबर को होगी सुनवाई, देवकीनंदन ठाकुर ने मुसलमानों से की ये अपील Agra Shahi Jama Masjid Case hearing will be held on 21 September Devkinandan Thakur appeals to Muslims ANN UP News: आगरा जामा मस्जिद प्रकरण में 21 सितंबर को होगी सुनवाई, देवकीनंदन ठाकुर ने मुसलमानों से की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/75554418c1009b062c601d2c539043f51693061207063211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले आगरा में बिजलीघर स्थित शाही जामा मस्जिद (Agra Shahi Jama Masjid) प्रकरण गरमाने लगा है. कानपुर (Kanpur) में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) ने मुसलमानों (Muslims) से भाईचारा दिखाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुसलमान जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर 7 सितंबर यानी जन्माष्टमी तक नहीं चढ़ें. कथावाचक ने बताया कि अदालत ने जामा मस्जिद विवाद मामले की सुनवाई 21 सितंबर को तय कर दी है. शाही जामा मस्जिद की सीढ़ियों में केशव देव मंदिर के श्रीकृष्ण विग्रह दबे होने का वाद दायर है. कथावाचक ने कहा कि गंगा जमुना तहजीब की बात करने वाले 21 सितंबर तक ना सही कम से कम 7 सितंबर तक नहीं चढ़ें. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब हमें अगले महीने की 21 तारीख दे दी गई है.
जामा मस्जिद विवाद मामले की 21 सितंबर को होगी सुनवाई
हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि आगरा में वाद दायर करने से पहले दूसरे पक्ष ने भाईचारा नहीं दिखाया. दूसरा पक्ष कह रहा है कि नोटिस नहीं मिला. छोटे-छोटे मुद्दों पर रिएक्ट करने वालों बड़ी बात पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 30 परसेंट से भाईचारा एक परसेंट पर आ गया है. भारत में एक परसेंट से भाईचारा 30 परसेंट पर होने के बावजूद हम गुनाहगार हैं.
7 सितंबर तक भाईचारा दिखाएं मुसलमान-देवकीनंदन ठाकुर
हम पिछले पांच महीनों से गंगा जमुना तहजीब खोज रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी ने भी आगे आकर भाईचारे की कोई पहल नहीं की. कथावाचक ने कहा कि हमें अभी भी दूसरे से भाईचारे की उम्मीद है. 7 सितंबर यानी जन्माष्टमी तक भाईचारा के नाते जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबी मूर्ति से नहीं गुजरकर दूसरा पक्ष उपकार करे. उन्होंने मुसलमानों से मांग की कि जन्माष्टमी तक शाही जामा मस्जिद की सीढ़ियों का इस्तेमाल नहीं किया जाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)