GST दर कम नहीं हुई तो सड़क से संसद तक होगा आंदोलन, जूता व्यापारियों का ऐलान
UP News: आगरा के जूता उद्योग ने 2 सितंबर को बंद का ऐलान कर प्रदर्शन की चेतावनी दी है. आगरा शू फेक्टर्स फेडरेशन की ओर से जूता में लगने वाले GST दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की मांग की गई.
Agra News: आगरा का जूता पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है और हमेशा डिमांड में बना रहता है. आगरा जूता निर्माण का बड़ा केंद्र है और लाखो लोग जूता उद्योग से जुड़े हुए है. आगरा के जूता उद्योग ने 2 सितंबर को बंद का ऐलान कर प्रदर्शन की चेतावनी दी है. आगरा शू फेक्टर्स फेडरेशन की ओर जीएसटी स्लैब में बदलाव की मांग की जा रही है, मांग पूरी न होने की स्थिति में सड़क से संसद तक जंग का ऐलान किया है.
दो वर्ष पूर्व जूते पर 5 से 12 प्रतिशत की गई जीएसटी को लेकर जूता व्यापारियों व दस्तकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. दो सितंबर को द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन के तत्वावधान में विशाल अखिल भारतीय जूता संघ की महासभा आयोजित की जा रही है जिसमें आगरा सहित देश के लगभग 12 प्रांतों के जूता संघ के पदाधिकारी व दस्तकारों, विभिन्न पंचायतों के कारीगर एक मंच पर जुटेंगे.
GST दर 12 से घटाकर 5 प्रतिशत करने की मांग
द आगरा फैक्टर्स शू फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने कहा कि सरकार ने जूते पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत नहीं की तो सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन होगा. हमारे उद्योग पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत है जो 5 प्रतिशत होनी चाहिए, जूता उद्योग से जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मलित रूप से अखिल भारतीय जूता व्यापारी संगठन बनाया गया है जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, असम से लेकर महाराष्ट्र तक विभिन्न प्रांतों के पदाधिकारी 2 सितम्बर को आगरा में एकत्रित होंगे.
महासभा के माध्यम से अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 12 प्रतिशत जीएसटी होने पर कारीगरों की दयनीय स्थिति को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा. कई कारीगरों द्वारा आत्महत्या कर ली गई, शहर के लगभग तीन लाख परिवार जूता व्यापार से जुड़े हैं, हमें जूता उद्योग के पुराने दौर का लौटा कर लाना है.
अध्यक्ष विजय सामा ने बताया कि महासभा में द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन, सोल एसोसिएशन, कुटिर उद्योग, ट्रैडर्स, नेशनल चैम्बर, सभी दस्तकार, जाटव महापंचायतों से सभी पदाधिकारी सभी वह लोग जो जूता व्यवसाय से जुड़े हैं. महासभा में भाग लेंगे , मुस्लिम समाज से ताहिर कुरैशी, उस्मान कुरैशी ने मंटोला व ढोलीखार बाजार से सम्मलित होने का वादा किया. 9 सितम्बर को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग होने जा रही है. फिटमेंट कमेटी में हमारे एजेंडे को स्वीकार कर लिया गया है, कई दस्तावेज मांगे गए हैं, जो हमारे द्वारा पहुंचा दिए गए हैं.
उम्मीद है सरकार हमारी जायज बात को मानेंगी, जूते पर से जीएसटी को 12 से घटाकर 5 प्रतिशत करवाना हमारी मांग नहीं बल्कि जरूरत है. छोटे कारीगरों सहित जूता उद्योग से जुड़े सभी लोगों पर रोटी का संकट आ गया है. देश में जूते की सबसे बड़ी मंडी आगरा में है, लगभग 40-45 फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, इस मामले में जमानत याचिका खारिज