(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आगरा मौत की मॉकड्रिल: पिता बोला बिखर गए सपने, डॉ अरिंजय ने बेटे को मार डाला
मैनपुरी के रहने वाले दूरबीन सिंह ने अपने बेटे सनोज की मौत के लिए श्री पारस अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि एक महीने बाद बेटे की शादी थी, पूरा परिवार उजड़ गया है, सपने बिखर गए हैं.
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में श्री पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरिंजय जैन की तरफ से चलाई गई मौत की मॉकड्रिल मामले में लगातार पीड़ित सामने आ रहे हैं. मैनपुरी के बेरियाहार गांव के रहने वाले दूरबीन सिंह ने अपने बेटे सनोज की मौत के लिए श्री पारस अस्पताल प्रबंधन को सीधे-सीधे जिम्मेदार ठहराया. कड़ी सजा की मांग करते हुए दूरबीन सिंह आज अपने भतीजे मनोज यादव के साथ एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी से मिले, और इस मामले में आरोपी डॉ अरिंजय जैन के खिलाफ सख्त सजा की मांग की.
एक महीने बाद थी बेटे की शादी
एबीपी गंगा से बात करते हुए दूरबीन सिंह भावुक नजर आए. उनका कहना था कि पारस अस्पताल में अपने बेटे को 24 अप्रैल को भर्ती कराया था. लेकिन, डॉक्टर ने उनके बेटे को मार दिया. भावुक आवाज में उन्होंने कहा कि डॉक्टर के ऑक्सीजन की कमी की बात कहने पर उन्होंने शिकोहाबाद से लाकर ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम किया फिर भी बेटे को डॉक्टर ने मार दिया और 26 की शाम को बोल दिया कि आपके बेटे को नहीं बचा पाए. एक महीने बाद बेटे की शादी थी, मेरा पूरा परिवार उजड़ गया है, सपने बिखर गए हैं. दूरबीन सिंह इस मामले में डॉक्टर को भगवान नहीं कातिल की संज्ञा दे रहे हैं और इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.
वायरल हुआ था वीडियो
दरअसल, अभी हाल ही में पारस अस्पताल के संचालक डॉ अरिंजय जैन का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो 5 मिनट तक दमघोंटू मॉकड्रिल की बात कर रहा है. जिसमें वो आगे कहता है कि इस मॉकड्रिल से 22 लोग छंट गए. एबीपी गंगा द्वारा इस खबर को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद सरकार और प्रशासन ने संज्ञान लिया. जिसके बाद अस्पताल को सील करते हुए डॉक्टर अरिंजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: