आगरा, एबीपी गंगा। यहां जनपद में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने नैनाना ब्राह्मण में चांदी के कारखाने से हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में फिलहाल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 50 किलो चांदी भी बरामद की है।
दरअसल, ग्वालियर रोड स्थित नैनाना ब्राह्मण में शिव शंकर कुशवाहा आभूषण व्यापारियों को चांदी सप्लाई करता है। दौरान 10 अप्रैल की रात को कुछ लोगों ने उसके कारखाने में चोरी कर ली। ये चोर पड़ोसी की छत के रास्ते कारखाने में घुसे और करीब 80 किलो चांदी और एक लाख रुपये नकद अपने साथ ले गए। इस घटना के सामने आते ही पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गए।
पुलिस ने बुधवार को इस घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन पांच आरोपियों में अंकित, सचिन, विष्णु, जीतू और पप्पे शामिल हैं। सचिन ओर जीतू चांदी के कारीगर हैं, जो पीड़ित शिव शंकर कुशवाहा के चांदी के कारखाने में ही काम करते थे।
पुलिस का शक साबित हुआ सही
पुलिस को आशंका थी कि इस चोरी में कोई कारखाने का शामिल हो सकता है। जिसे कारखाने की सारी जानकारी थी। अंततः पुलिस का शक सही निकला और कारखाने के ही दो मजदूर इस चोरी में शामिल निकले। बताया जाता है कि चोरी की साजिश विष्णु और चांदी कारीगर जीतू ने रची थी।
घटना के खुलासे को लेकर एसपी सिटी रोहन पी. बोत्रे का कहना है कि 9 और 10 अप्रैल की रात को चांदी कारखाने में हुई चोरी के खुलासे में सदर पुलिस लगी हुई थी। पुलिस कई बिंदुओं पर काम कर रही थी, जिसमें सफलता हाथ लगी है। इस चोरी में शामिल पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, चोरी का खुलासा होने पर चांदी कारखाना मालिक शिव शंकर कुशवाहा ने पुलिस को धन्यवाद दिया। कुशवाहा का कहना था कि लॉकडाउन में हुई चोरी के बाद व्यपारी उन्हें संदेह की नजर से देखने लगे थे। चोरी से एक दाग लग गया था, जो पुलिस के प्रयास से धुल गया है।