Water Smart Meter: बूंद-बूंद का रखेंगे हिसाब! आगरा में बिजली की तरह पानी के लिए भी लग रहे स्मार्ट मीटर
आगरा में स्मार्ट सिटी योजना के तहत अब पानी के लिए भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. हर दिन औसतन 20 से 30 घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
UP News: आगरा (Agra) में बिजली की तरह पानी की आपूर्ति भी अब स्मार्ट मीटर (Smart Meter) से होने वाली है. आगरा स्मार्ट सिटी योजना (Smart City Yojana) के तहत पहले फेज में ताजगंज ब्लॉक को चिह्नित किया गया है जंहा स्मार्ट वॉटर मीटर लगना शुरू हो गए हैं जो पानी की एक एक बूंद का हिसाब रखेंगे. निगम अधिकारियों की मानें तो कंपनी ने हर दिन औसतन 20 से 30 घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है. मीटर के जरिए पानी आपूर्ति की यह व्यवस्था आगरा में 26 साल के बाद शुरू हो रही है. इसके जरिए हर घर की जरूरत और खर्च होने वाले पानी की ही कीमत वसूली जाएगी
मीटर रीडिंग के लिए घर-घर नहीं जाना पड़ेगा
आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से पानी के लिए लगाए जा रहे मीटर स्मार्ट हैं और सीधे इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जुड़े रहेंगे. ये लोरा नेटवर्क के जरिए कमांड सेंटर से ही देखे जा सकेंगे. इनकी रीडिंग के लिए कर्मचारियों को घर-घर जाने की जरूरत नहीं होगी. कमांड सेंटर पर बैठकर ही हर घर की रीडिंग रिकॉर्ड की जा सकती है. अगर पानी की आपूर्ति में कोई व्यवधान है तो उसका ब्योरा भी कमांड सेंटर में मिलेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि पहले आगरा के बसई, ताजगंज क्षेत्र में इन स्मार्ट मीटर को लगाने की शुरुआत की गई है. अगर ये योजना कारगर रही तो आगे शहर भर में आपको ये वॉटर स्मार्ट मीटर देखने को मिलेंगे.
UP News: सपा से तल्खी के बीच ओम प्रकाश राजभर ने कहा- अखिलेश यादव तलाक दे देंगे तो वो...
छेड़छाड़ से बचाने के लिए बॉक्स रखा गया है लॉक
नगर आयुक्त निखिल फुंडे के अनुसार आगरा के जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से ताजगंज को 24×7 पानी देने के लिए मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक मीटर हैं, जो ब्लैक बॉक्स के अंदर रहेंगे. इनकी रीडिंग इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में नजर आएगी. मीटर से छेड़छाड़ न हो, इसलिए बॉक्स पर लॉक होगा. यही नहीं इसकी हर रिपोर्ट कमांड सेंटर में दर्ज होगी. इसका उद्देश्य आगरा वासियों को 24 घंटे स्वच्छ और निर्मल पानी उपलब्ध कराना है.
ये भी पढ़ें -