Agra News: कोलकाता में महिला की रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर देश भर के डॉक्टर्स में आक्रोश दिखाई दे रहा है. डॉक्टर्स हड़ताल पर है जिसके चलते इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं ठप हैं. डॉक्टर्स लगातार सरकार से न्याय और सुरक्षा की मांग कर रहे है. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स छठे दिन भी हड़ताल बने हुए हैं और अलग अलग तरीकों से अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे है.


आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने पहले विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य ठप करने का ऐलान किया. उसके बाद ओपीडी सेवा बंद कर प्रदर्शन किया था, एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने कैंडल मार्च भी निकाला था. आज एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने इमरजेंसी के सामने एमजी रोड पर मानव श्रंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया. डॉक्टर्स मानव श्रंखला में बड़ी संख्या डॉक्टर्स शामिल हुए. निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी हड़ताल को समर्थन दिया.


डॉक्टर्स को मिला धर्म गुरुओं का साथ
एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के समर्थन में आगरा के धर्मगुरु में आए और आरोपियों को कड़ी कड़ी सजा की मांग. विरोध कर रहे है डॉक्टर्स के समर्थन में आए धर्मगुरु महंत योगेश पूरी ने कहा कि में भारत सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार से मांग करता हूं कि जिस तरह का अपराध हुआ है वह पाप है और पाप की सजा फांसी होनी चाहिए. साथ ही डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने चाहिए. एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की मानव श्रंखला में डॉक्टर्स हाथो में तख्ती लेकर खड़े हुए थे और इंसाफ की मांग कर रहे थे.


आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने एमजी रोड पर मानव श्रंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया. हाथो में विरोध की तख्ती लेकर डॉक्टर्स मांग कर रहे है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, आरोपियों को बख्शा ना जाए बल्कि सजा दी जाए. डॉक्टर्स ने मांग की है कि हमारी सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए, हम अपनी पूरी मेहनत से लोगो की सेवा करते है और हमारे प्रति अपराध होता है. इन अपराधो को रोका जाए, सरकार हमारी सुरक्षा को लेकर कानून बनाए और हमे सुरक्षा दे.


ये भी पढ़ें: PMO में तैनात इस महिला IAS अफसर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यूपी की रहने वाली हैं ये अधिकारी