UP Murder Case: सपंत्ति के लालच में हैवान बना बेटा, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट
UP Crime News: मां की हत्या के संबंध में बेटी पूजा ने पुलिस को शिकायत दी है. उसने बताया है कि कुछ समय पहले पिता की मौत के बाद मां साथ रहती थी. भाई ने संपत्ति विवाद में मां को मार डाला है.
UP Murder Case: आगरा (Agra) में कलयुगी पुत्र ने पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. जमीन विवाद में बेटे ने मां की लाठी-डंडों से कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात की जानकारी सामने आने के बाद इलाके में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जरूरी कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सनसनीखेज घटना थाना सदर के सोहल्ला क्षेत्र की है. घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से हत्या के संबंध में पूछताछ कर जानकारी जुटाई है.
संपत्ति के लिए हत्यारा बना बेटा
थाना सदर प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि 55 वर्षीय मीरा देवी दो बेटियों के साथ रहती थीं. महिला की बेटी पूजा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया है कि कुछ समय पहले पिता की मौत के बाद मां साथ रहती थी. भाई सूरज राजपूत पत्नी सुषमा के साथ अलग रहता है. सूरज राजपूत संपत्ति बेचने के लिए मां पर दबाव बनाता था. मां संपत्ति बेचने को राजी नहीं थी. बात नहीं मानने पर आए दिन दोनों में झगड़ा होता था. शनिवार सुबह सूरज पत्नी सुषमा के साथ घर पर आया.
मां की पीट-पीटकर कर दी हत्या
एक बार फिर मां पर जमीन बेचने का दबाव बनाया. बेटे की नजर मिलनेवाली संपत्ति के हिस्से पर थी. जमीन बिक्री के बाद बेटा मां से रुपए हथियाना चाह रहा था. मां के इंकार करने पर बेटा गुस्से में आ गया. उसने लाठी-डंडों से मां पर धावा बोल दिया. हमले में बुरी तरह घायल महिला की मौके पर मौत हो गई. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. थाना प्रभारी सदर नीरज शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.