Agra News: आगरा पुलिस अपराधियों और अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रही है. आगरा पुलिस की ओर अपराधियों और गलत काम में लिप्त लोगों को कड़ी चेतावनी दी है. एसीपी हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लाउडस्पीकर लगाकर लगी लगी घूम कर चेतावनी दी है कि जुआ सट्टा या किसी भी तरह के गलत काम में लिप्त पाए गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. एसीपी छत्ता हेमंत कुमार के नेतृत्व में थाना एत्माद्दौला और थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया है. अधिकारियों के साथ पुलिस टीम गली लगी पैदल मार्च कर अपराधियों को चेतावनी दे रही है. पुलिस की ओर से चेतावनी दी जा रही है कि अगर किसी भी तरह के गलत काम में लिप्त पाए गए तो कठोर कार्रवाई होगी.


दरअसल, दो दिन पूर्व एसीपी छत्ता हेमंत कुमार और एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार के नेतृत्व में यमुना नदी किनारा से पुलिस टीम से घेराबंदी कर बड़ा जुआ पकड़ा था जिसमें मौके से 26 जुआरी पकड़े गए थे. जब पुलिस टीम ने यमुना नदी किनारा पर छापा मारा तो जुआ फड़ सजा हुआ और बड़े बड़े दांव लगाए जा रहे थे. इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय की ओर से कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी एत्माद्दौला को लाइन हाजिर कर दिया गया था. 


जुआ पकड़े जाने के बाद से पुलिस लगातार जुआ सट्टा पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है. एसीपी छत्ता हेमंत कुमार के नेतृत्व में थाना एत्माद्दौला और थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में पुलिस टीम के लाउडस्पीकर से चेतावनी दी गई. साथ ही स्थानीय लोगो से कहा गया कि अगर कहीं गलत काम हो रहा है तो हमें सूचना दीजिए, पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.


जुआ सट्टा खेलते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
थाना एत्माद्दौला और थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में एसीपी छत्ता हेमंत कुमार के नेतृत्व पुलिस टीम पैदल निकली. पुलिस अधिकारियों के हाथों में लाउडस्पीकर था और लाउडस्पीकर पर चेतावनी दी जा रही थी कि जुआ, सट्टा, गांजा, या किसी भी गलत काम में कोई भी लिप्त पाया गया तो कठोर कार्रवाई होगी. नए कानून के अनुसार सम्पत्ति कुर्क तक की कार्रवाई की जाएगी. पुलिसकर्मी अधिकारियों के साथ गली गली घूम कर लाउडस्पीकर से घोषणा कर रहे थे ताकि अपराध और अपराधी पर लगाम लग सके. पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी दी साथ ही स्थानीय लोगो से गलत काम की सूचना देने की अपील भी है.


ये भी पढ़ेें: 'बांग्लादेश से युद्ध कर हिंदुओं को बचाए भारत,' BJP विधायक ने कर दी सरकार से बड़ी मांग