फिर एक्शन में दिखे साइकिल वाले IPS अधिकारी अमित पाठक, खुले में कूड़ा जलाने पर की सख्त कार्रवाई
एसएसपी अमित पाठक ने सड़क के किनारे कूड़ा जलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए चालान कर जुर्माना भी लगाया। साथ ही कई थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि सड़क किनारे कूड़ा न जलाया जाए अगर ऐसा होता है जुर्माना लगाकर कर्रवाई करें।
आगरा, एबीपी गंगा। शुक्रवार सुबह नीली टीशर्ट और काले शॉर्टस में साइकिल पर सवार होकर एसएसपी अपने आवास से निकले और एमजी रोड होते हुए फतेहाबाद रोड, प्रतापपुरा, नामनेर, सदर पहुंचे। अपने इस खास अंदाज के लिए एसएसपी अमित पाठक सुर्खियों में भी हैं। एसएसपी अमित पाठक शहर में सड़क किनारे जलाए जा रहे उन स्थानों का निरिक्षण किया जहां कूड़ा जलाया जाता है।
खुले में न जलाएं कूड़ा
अधिकारी ने सड़क के किनारे कूड़ा जलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए चालान कर जुर्माना भी लगाया। साथ ही कई थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि सड़क किनारे कूड़ा न जलाया जाए अगर ऐसा होता है जुर्माना लगाकर कर्रवाई करें। एसएसपी अमित पाठक ने सफाई कर्चारियों से भी बात की और समझाया कूड़ा खुले में न जलने दें।
वसूला गया जुर्माना
एसएसपी अमित पाठक द्वारा किए जा रहे औचक दौरे के दौरान शुक्रवार को उनके साथ पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम भी थी। रास्ते में जहां अनियमितताएं नजर आईं वहीं साइकिल पर ब्रेक लगाया और कार्रवाई का डंडा चला दिया। इतना ही नहीं मौके से 6000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। प्रतापपुरा मार्केट में पूरे मार्केट का कूड़ा जलाया जा रहा था। इस पर एक्शन करते हुए एसएसपी ने जुर्माने की कार्रवाई के आदेश दिए।
मिल रही मिलीजुली प्रतिक्रिया
दरअसल, एसएसपी अमित पाठक पुलिसिंग के साथ-साथ नॉन पुलिसिंग एक्टिविटी में भी पूरी रुचि लेते हैं। कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट मानते हैं तो कुछ लोग इसे एक युवा अधिकारी द्वारा उठाया गया बेहतर कदम बताते हैं।