आगरा: STF ने पकड़ा आर्मी का फर्जी जवान, कैंटीन में भर्ती कराने के नाम पर करता था ठगी
UP News:आगरा एसटीएफ ने एक जालसाज को पकड़ा है जो आर्मी कैंटीन में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. आरोपी के पास से आर्मी का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है. जिससे वह लोगों को ठगी का शिकार बनाता था.
Agra News: आगरा एसटीएफ ने एक ऐसे जालसाज को पकड़ा है जो आर्मी कैंटीन में युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था.पकड़ा गया जालसाज युवाओं को ठगी का शिकार बनाता था. इतना ही नहीं आरोपी के पास से आर्मी का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है. जिसके सहारे वह आर्मी के प्रतिबंधित क्षेत्र तक में प्रवेश कर जाता था. आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल आगरा एसटीएफ को आर्मी इंटेलिजेंस की ओर से शिकायत दी गई थी कि एक युवक आर्मी कैंटीन में भर्ती कराने के नाम पर ठगी कर रहा है. आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर आगरा एसटीएफ ने आरोपी युवक की जांच शुरू कर दी. इसके साथ ही उन लोगों ने भी एस टी एफ से आरोपी युवक की शिकायत की थी जिन लोगों को आरोपी युवक ने ठगी का शिकार बनाया था.
फर्जी आईडी और दस्तावेज बरामद
युवकों को आर्मी कैंटीन में भर्ती कराने के नाम पर युवक बड़े शातिर तरीके से ठगी का शिकार में बनाता था. जिसकी शिकायत पर एसटीएफ ने उसकी गंभीरता से जांच की और आखिरकार आरोपी युवक एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. एसटीएफ की गिरफ्त में आया आरोपी युवक विक्रम कुमार है, जो पूर्व में भी जेल जा चुका है.आरोपी विक्रम कुमार के कब्जे से आर्मी का फर्जी आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.
आर्मी के फर्जी आईडी कार्ड के जरिए आरोपी विक्रम आर्मी के प्रतिबंधित क्षेत्र तक पहुंच जाता था.आरोपी विक्रम कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आर्मी की यूनिफॉर्म में फोटो भी कई बार अपलोड किए हैं जिससे वह युवकों को प्रभावित कर ठगी का शिकार बनाता था.अब आरोपी युवक एसटीएफ की गिरफ्त में है और एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है .
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
आर्मी कैंटीन में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी विक्रम पूर्व में भी जेल जा चुका है. जिससे कब्जे से आर्मी का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है. युवाओं को प्रभावित करने के लिए विक्रम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आर्मी की यूनिफॉर्म में फोटो अपलोड करता था जिससे युवक प्रभावित होकर उसके झांसे में आ सके. जिसके बाद उन्हें ठगी का शिकार आसानी से बनाया जा सके. ऐसे कई युवाओं ने एस टी एफ से शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ जालसाजी की गई है.
ये भी पढ़ें: कानपुर में कोचिंग संस्थान के शिक्षक ही बन गए हैवान, नीट की तैयारी कर रही छात्रा के साथ किया रेप