(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आगरा: युवक को पूछताछ के लिए थाने पर रखा, छूटने के बाद किया सुसाइड, पुलिस पर टॉर्चर का आरोप
Agra Suicide Case: हाथरस के थाना सादाबाद पुलिस ने आगरा के एक युवक को पूछताछ के लिए थाना पर रखा था. थाना से छूटने के बाद युवक क़रीब 10 दिन बाद आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं.
Agra Double Suicide Case: आगरा में दो भाईयों की आत्महत्या के बाद क्षेत्र का माहौल गरमा गया है. एक भाई ने शनिवार को आत्महत्या की, जबकि बड़े भाई ने आज खेत पर जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने जनपद हाथरस की सादाबाद पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
आगरा में दो भाइयों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश फैल गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर कई थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया और स्थिति को काबू करने का प्रयास किया. इस हंगामे के दौरान मृतक का शव पेड़ पर ही लटका रहा. ग्रामीणों ने शव को उतारने नहीं दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि प्रताड़ना देने वाले विवेचक और थाना एस ओ पर कार्रवाई हो, जिसकी मांग कर रहे थे.
थाना से छूटने के बाद किया सुसाइड
दरअसल जनपद हाथरस के थाना सादाबाद पुलिस ने आगरा के बरहन क्षेत्र के एक युवक को पूछताछ के लिए थाना पर रखा था. आरोप था कि बरहन निवासी का साला किसी नाबालिग किशोरी को लेकर चला गया है. इसी मामले में सादाबाद पुलिस ने बरहन निवासी युवक को थाना पर रखा था और पूछताछ के बाद अगले दिन छोड़ दिया था. थाना से छूटने के करीब दस दिन बाद यानी शनिवार को युवक ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिजनों ने सादाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे.
पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप
परिजनों के आरोप थे कि युवक को थाने में प्रताड़ना दी गई, जिसके बाद आत्महत्या कर ली. विवेचक पर गंभीर आरोप लगाए. आज युवक आत्महत्या करने वाले युवक के बड़े भाई ने भी आत्महत्या कर ली. आरोप लगाया कि पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है और मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. आज बड़े भाई ने खेत पर जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद क्षेत्र में माहौल गरमा गया. स्थानीय लोग जमा हो गए और भीड़ को देखते हुए कई थानों का फोर्स मौके पर बुलाना पड़ा.
एस ओ को किया लाइन हाजिर
मामला बढ़ता देख जनपद हाथरस के एसपी निपुण अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए थाना सादाबाद एस ओ को लाइन हाजिर कर कर दिया, जबकि विवेचक एस आई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इस मामले पर डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि सादाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. मृतक ने सुसाइड नोट छोड़ा है. सभी के सामने सुसाइड नोट को सुनाया गया है, जो वैधानिक कार्रवाई होगी वो की जाएगी.
ये भी पढ़ें: WATCH: राहुल गांधी की शपथ में लगे 'भारत जोड़ो' के नारे, कुछ ऐसा था अखिलेश यादव का रिएक्शन, वीडियो वायरल