Agra News: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आमने-सामने आए दो नेताओं के समर्थक, जमकर हुआ पथराव, कई घायल
Agra News: आगरा में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो नेता आपस में भिड़ गए. दोनों के समर्थकों के बीच पहले नोकझोंक हुई और बाद में मामला मारपीट तक आ गया.
Agra News: आगरा के पिनाहट कस्बा थाना क्षेत्र में नंदगवा तिराहे पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह की जन जागरण यात्रा बाइक रैली के दौरान वर्चस्व को लेकर पूर्व मंत्री और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों में जमकर नोकझोंक हुई है. दरअसल, बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री राजा अरिदमन के समर्थक और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थक नंदगवा तिराहे पर आमने-सामने आ गए. पहले दोनों के बीच नोकझोंक हुई, फिर गाली गलौज हुई और उसके बाद मामला मारपीट तक आ गया. वर्चस्व को लेकर दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कई समर्थक घायल बताए गए हैं. बवाल की सूचना से कस्बे के दुकानदारों में हलचल मच गई. आनन फानन में अपनी दुकानों को बंद कर दुकानदार भागे, तो वहीं कई दुकानदार अपनी दुकानों के अंदर ही बंद हो गए. बवाल की सूचना पर कई थाना क्षेत्रों का फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली.
पुलिस कर रही है पूरे मामले की छानबीन
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं. अभी स्थिति काबू में बताई गई है. पहले भी पूर्व मंत्री एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख के समर्थक वर्चस्व को लेकर आमने सामने आ चुके हैं. आला अधिकारियों के पहुंचने पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल स्थिति काबू में है. बताया गया है कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिनाहट कस्बा क्षेत्र में हुए इस घटनाक्रम में सायरन बजाने को लेकर विवाद हुआ. विवाद के दौरान दोनों समर्थकों ने जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि लाठी-डंडों से लैस होकर आए समर्थकों ने एक दूसरे पर हमला बोला. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने दी ये जानकारी
घटना की जानकारी होते ही कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया है. पुलिस के आला अफसर शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ घटना की सत्यता जानने का प्रयास कर रहे हैं. इसको लेकर आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है, जांच के बाद जो भी दोषी होगा, इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
Omicron Variant: उत्तर प्रदेश सरकार ने ओमिक्रोन को लेकर जारी की गाइडलाइन, जानिए क्या करना होगा