Agra Rain News: भारी बारिश से ताजनगरी का हाल हुआ बेहाल, सड़कें हुई जलमग्न, लोगों के घरों में घुसा पानी
UP Weather News: आगरा में बुधवार 31 जुलाई को भारी बारिश होने से लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया. वहीं कई जगह जलभराव होने से सड़कें जलमग्न हो गई. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Agra Weather News: आगरा में हुई बरसात ने नगर निगम के सारे दावों पर पानी फेर दिया और शहर जलमग्न हो गया. आगरा में आज बरसात हुई और नगर निगम के बड़े-बड़े दावे पानी में बह गए. बरसात का पानी सड़कों पर उफान मार रहा था जो नगर निगम की दावों की पोल खोल रहा था. आज ताजनगरी में बरसात हुई जिससे शहर के नाले ही बेक मार रहे है. मानसून से पहले ही शहर भर के नाले साफ करने का दावा नगर निगम की ओर से किया गया था. नाला सफाई का काम हुआ पर बरसात का पानी सड़कों पर कुछ ओर ही सच्चाई बयां कर रहा है.
बरसात का कई चौराहे, रास्तों और बाजारों में भर गया. शहर के कई मुख्य मार्ग पर पानी भर गया. सड़को पर भरे पानी में होकर वाहन गुजरने को मजबूर नजर आए. बरसात का पानी नालों के जरिए बाहर निकलता है पर यहां तो नालों में कचर जमा होने से सड़को और बाजार में पानी भर गया. आगरा शहर के कई हिस्सों में जलभराव नजर आया और नगर निगम के दावे पानी में बह गए.
घरों और दुकानों में घुसा बरसात का पानी
बरसात का पानी लोगों के घरों, दुकानों में घुस गया. जिससे लोगों को परेशानी हुई. बरसात का पानी घरों में घुसने लगा जिससे लोगों का परेशानी का सामना पड़ा. सड़को पर पानी इस कदर भर गया कि वाहन बंद होने लगे. दो पहिया वाहन भरे हुए पानी में से गुजरते समय बंद होते गए. सड़को पर भरे बरसात के पानी में गाड़ी के टायर डूबे नजर आ रहे है.
ताजनगरी में सड़के हुई जलमग्न
ताजनगरी में आज हुई बरसात से सड़कें जलमग्न नजर आई .नालों में कचरे के फसने की वजह से जलभराव हो गया. आगरा नगर निगम की ओर से दावे किए गए थे कि बरसात से पहले ही सारे नाले साफ किए जायेंगे. पर शायद नाले केवल कागजों में साफ हुए क्योंकि बरसात का भरा हुआ पानी कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. सड़को पर भरा पानी लोगों के घरों और दुकानों तक पहुंच गया. बरसात के पानी में गाड़ियां बंद होने लगी जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में आज आएगा हाईकोर्ट का फैसला, जानें क्या है मामला