आगरा:  ताजमहल में संतों को जाने से रोका गया. जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने ताजमहल में एंट्री से रोकने का आरोप लगाया है. टिकट खरीदने के बाद भी ताजमहल में नहीं जाने दिया गया. आरोप है कि जगद्गुरु परमहंसाचार्य भगवा कपड़े पहने हुए थे इसलिए उन्हें ताजमहल में एंट्री से रोक दिया गया. यही नहीं आरोप ये भी है कि परमहंसाचार्य और उनके शिष्यों को धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया.  गौरतलब है कि संत परमहंसाचार्य अयोध्या से अपने शिष्यों के साथ आगरा गए थे और टिकट लेकर ताजमहल देखने जा रहे थे.


आर्कोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया का मामले को लेकर क्या कहना है?


वहीं इस पूरे मामले पर आर्कोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया का कहना है कि जगद्गुरु परमहंसाचार्य दंड को लेकर भ्रम हुआ था. उनके दंड पर कपड़ा चढ़ा हुआ था जिससे एएसआई के अधिकारियों को स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि उसके अंदर क्या है ? इसके साथ ही एएसआई ने कहा कि जगद्गुरु परमहंसाचार्य और उनके शिष्यों के साथ किसी भी तरह की अभद्रता नहीं की गई.


ताजमहल परिसर में क्या क्या बैन



  • हथियार

  • गोला बारूद

  • स्मोकिंग

  • तंबाकू

  • आग वाले सामान

  • शराब

  • हेडफोन

  • चाकू

  • वायर

  • मोबाइल चार्जर

  • कैमरा छोड़ कर इलेक्ट्रिक सामान


ये भी पढ़ें


Taj Mahal News: जगद्गुरु परमहंसाचार्य की ताजमहल में नो एंट्री! शिष्यों को भी धक्का मारकर निकाला बाहर, अब पुलिस ने मांगी माफी


Galleria Mall Murder News: बृजेश की बिलखती पत्नी ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप, पोस्टमार्टम में ये बात आई सामने