आगरा: विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल को कोरोना महामारी के चलते फिर से बंद कर दिया गया है. देश में कोरोना महामारी का प्रोकोप बढ़ाता जा रहा है, साथ ही आगरा में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजमहल पर हर जगह से पर्यटक आते हैं, सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ताजमहल स्मारक को पर्यटकों के लिए 15 मई तक बंद कर दिया गया है. 


होटल कारोबारी निराश


इसके बाद स्थिति का फिर से आंकलन किया गया जाएगा और अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो और आगे भी ताजमहल को बंद रखने का निर्णय लिया जा सकता है. पिछले वर्ष भी ताजमहल कोरोना महामारी के चलते लंबे समय तक के लिए बंद रहा था, जिसका असर आगरा के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा था. होटल एंड रेस्ट्रोरेंट एसोशियसन के अध्यक्ष राकेश चौहान का कहना है कि, ये दुर्भाग्य की बात है कि बिना बात किये ताजमहल को बंद कर दिया गया, जिसका पूरी दुनिया पर इफेक्ट जाएगा, दुनिया में ये संदेश जाएगा कि देश में महामारी बहुत फेल गयी है, तभी ताजमहल बंद किया गया है.


स्थिति का आकलन करते हुये लिया जाएगा फैसला


पर्यटन व्यवसाय को खत्म कर दिया. वहीं, एएसआई अधीक्षक का कहना है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार के चलते संस्कृति मंत्रालय ने ताजमहल सहित सभी स्मारकों को बंद करने का फैसला लिया गया है, ताकि कोरोना के प्रसार को रोक जा सके, आगे भी ताजमहल पर स्थिति के अनुसार फैसला लिया जाएगा.