Agra Weather: घने कोहरे की धुंध में छिपा ताजमहल, दीदार के लिए पर्यटक हुए परेशान, जानें क्या कहा
UP News: आगरा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह-शाम घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी चारों ओर घने कोहरे की चादर छाई रही. जिसकी वजह से ताजमहल देखने आए पर्यटकों को मायूसी उठानी पड़ी.
![Agra Weather: घने कोहरे की धुंध में छिपा ताजमहल, दीदार के लिए पर्यटक हुए परेशान, जानें क्या कहा Agra Taj Mahal hidden thick fog tourists troubled to see know they said ann Agra Weather: घने कोहरे की धुंध में छिपा ताजमहल, दीदार के लिए पर्यटक हुए परेशान, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/f36335072fc77498f347358cefe54cd91732255053565856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra Weather Today: आगरा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के साथ सुबह-शाम घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. ताजनगरी का भी यही हाल है. शुक्रवार(22 नवंबर) को भी चारों ओर घने कोहरे की चादर छाई रही. जिसकी वजह से ताजमहल देखने आए पर्यटकों को मायूसी उठानी पड़ी. घने कोहरे और ठंड की वजह से ताजमहल का दीदार लोगों को ठीक से नहीं हो पा रहा है. बता दें कि सड़कों पर कोहरे की चादर छाई हुई है.
वहीं मौसम विभाग ने बताया कि आगरा शहर में भी घना कोहरा देखा गया. लंदन से आई एक महिला पर्यटक स्टेफनी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि ताजमहल बहुत ही सुंदर है.लेकिन यहां के हवा में प्रदूषण बहुत है. उन्होंने यह भी कहा कि सुबह के वक्त जब बहुत कोहरा होता है और ताज के किनारे नदी बहती रहती है, उस वक्त ताज की बहुत ही सुंदर तस्वीर बनती है. लेकिन आप यहां के हवा में धुएं की गंध महसूस कर सकते है.
आगरा में बदल गए स्कूल के टाइम
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में AQI की स्थिति थोड़ी बेहतर है, जहाँ लखनऊ में शुक्रवार सुबह 7 बजे AQI 268 दर्ज किया गया, जिसे CPCB ने खराब श्रेणी में रखा है. नोएडा में, शहर में धुंध की एक पतली परत छाई हुई थी, जहाँ AQI 262 दर्ज किया गया, जिसे CPCB के अनुसार 'खराब' श्रेणी में रखा गया है.सर्दी के मौसम के चलते आगरा में बच्चों के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, जो स्कूल की क्लास अब तक 7:30 बजे लग रही थी अब उस समय को समय को बढ़ाकर 8:30 बजे कर दिया गया है जिससे बच्चों को स्कूल आने में परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें: संभल मस्जिद में सर्वे के मामले में मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जुमे की नमाज से पहले कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)