UP News: देश भर में गर्मी की छुट्टी होने और कोरोना (Corona) से दो साल बाद राहत मिलने के बाद पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है. कुछ ऐसी ही स्थिति आगरा (Agra) स्थित ताजमहल (Taj Mahal) में भी देखने को मिल रही है. बीते कुछ दिनों से यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. ऐसे में अब पर्यटकों की सुविधा के लिए ताजमहल में टिकट खिड़की खुलने का समय सुबह 6 बजे से करने का फैसला किया गया है.
दूसरे स्मारकों के लिए 10 बजे से मिलेंगे टिकट
पर्यटकों की संख्या में बीते दिनों हुई बढ़ोतरी के कारण अब ताजमहल में टिकट खिड़की सुबह 6 बजे से ही खोल दी जाएगी. इसकी जानकारी आगरा के अधीक्षण एएसआई डॉ राजकुमार पटेल ने दी. उन्होंने बताया "पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए टिकट खिड़की को सुबह 6 बजे से खोल दिया है. हमारे दूसरे स्मारकों में टिकट खिड़की 10 बजे खोल रहे हैं."
कोर्ट में दी गई थी याचिका
पिछले कई दिनों से ताजमहल खास तौर पर काफी चर्चा में रहा है. एक कारण ताजमहल के बंद पड़े 22 कमरें हैं. जिसको खोलने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिसमें एक याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि उन्हें कोर्ट खोलने का आदेश दे. जिससे उसमें मंदिर होने के साक्ष्य का पता लगाया जा सके.
हालांकि कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए याचिका को खारिज कर दिया. साथ ही ये नसीहत भी दे डाली कि पहले रिसर्च करो, उसके बाद ही कोर्ट का रुख करना.
ये भी पढ़ें-