Agra Taj Mahotsav 2024: आगरा में विश्वस्तरीय ताज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई हैं. जिला प्रशासन पर्यटन विभाग ताज महोत्सव की तैयारी में जुटा हुआ है. इस उत्सव में बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इस बार ताज महोत्सव का स्वरूप कैसा रहेगा और इसमें क्या कुछ ख़ास रहने वाला है, इसे लेकर तैयारियां की जा रही है. ताज महोत्सव की तैयारियों पर जिला प्रशासन ने भी जानकारी शेयर की है.
ताज महोत्सव को लेकर आगरा मंडल आयुक्त रितु महेश्वरी, जिलाधिकारी आगरा भानु चंद्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारियों ने ताजमहल परिसर में प्रेस वार्ता की और बताया कि ताज महोत्सव में अक्सर बॉलीवुड के बड़े कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुति देते है, ताज महोत्सव में देशी-विदेशी पर्यटक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाते हैं. इस बार भी इस महोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
ताज महोत्सव होगा बेहद खास
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि इस बार का ताज महोत्सव कुछ अलग होगा. इस बार इसमें कई नए अध्याय जोड़ जाएंगे, जिन का भव्यता से आयोजन किया जाएगा. ताज महोत्सव में इस बार यमुना महाआरती को जोड़ा गया है. यमुना नदी के घाटों पर ताज महोत्सव आयोजन के अंतर्गत महाआरती की जाएगी. इसके साथ ही ताजमहल के समीप 11 सीढ़ी पर पतंग महोत्सव और गजल गायन के कार्यक्रम किए जाएंगे. इसके साथ मुख्य मंच के अलावा सुर सदन, सेल्फी प्वाइंट, जोनल पार्क, सदर बाजार में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
प्रशासन ने की बड़े स्तर पर तैयारी
ताज महोत्सव में इस बार हॉट एयर बैलून को भी जोड़ा गया है. हॉट एयर बैलून ताज महोत्सव का आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस बार ताज महोत्सव में 300 से अधिक स्टॉल आने की उम्मीद है. 50 जनपदों से विभिन्न प्रकार की स्टॉल लगाई जाएगी. भारतीय विरासत और संस्कृति इस बार के ताज महोत्सव की थीम रहेगी. भारतीय व्यंजन, हस्तकला समेत अन्य कलाओं का संगम यहां देखने को मिलेगा.
रितु महेश्वरी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय पर्यटकों के साथ-साथ इस बार अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक भी अधिक संख्या में ताज महोत्सव का लुफ्त उठाएंगे. हम चाहते हैं कि विदेशों तक भारतीय संस्कृति और विरासत के साथ-साथ हस्तकला खान-पान का संदेश पहुंचे. 6 दिन 6 अलग-अलग नाटकों का मंचन भी किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकार सम्मिलित होंगे. ताज महोत्सव के मुख्य मंच पर प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकारों के कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें बॉलीवुड कलाकार, गजल गायक, कव्वाली, सिंगर, स्टैंडअप कॉमेडी सहित अन्य आयोजन शामिल रहेंगे.