Agra News: आगरा ताज सुरक्षा में तैनात टूरिस्ट पुलिस ने ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट की शुरुआत की है. ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग पर टूरिस्ट पुलिस ने ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट की शुरुआत की. इस दौरान आसपास के दुकानदार गाइड को निर्देश दिए गए कि आगरा आने वाले किसी भी पर्यटक के साथ धोखाधड़ी नहीं होनी चाहिए. पर्यटक आगरा आएगा तो उसे मेहमान की नजर से देखे. ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट की शुरुआत के साथ ही दुकानदारों और गाइड के साथ टूरिस्ट पुलिस ने मीटिंग की.
पर्यटकों को सुविधा देने और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाने को लेकर निर्देश दिए. ताज सुरक्षा में तैनात टूरिस्ट पुलिस ने यह अभियान इसलिए शुरू किया है क्योंकि अब पर्यटक सीजन शुरू होने जा रहा है. आगरा में ताजमहल होने के चलते रोजाना बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आगरा आते है. ताजमहल दीदार की हसरत लेकर आए पर्यटक धोखाधड़ी के शिकार न हो , कोई दुकानदार या गाइड पर्यटक को गुमराह न करें बल्कि सही जानकारी और अतिथि देवो भव की भावना के साथ पर्यटक का सम्मान करे.
एसपी ने गाइड के साथ की मीटिंग
ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट के तहत आज एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने ताजमहल के आसपास दुकानदारों , गाइड और अन्य लोगों के साथ मीटिंग की. मीटिंग का उद्देश्य है कि आगरा आने वाले पर्यटक के साथ धोखाधड़ी न हो. आगरा आने वाला पर्यटक जब आगरा से जाए तो आगरा की अच्छी यादों को लेकर जाए.
ताज सुरक्षा एसीपी सैयद अरीब अहमद ने कहा कि शिल्पग्राम पार्किंग की ओर से बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते है. उनके साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी न हो उसको लेकर निगरानी की जाएगी. कोई भी शोरूम संचालक , दुकानदार , गाइड अगर पर्यटकों को परेशान करेगा तो कार्रवाई की जाएगी. पर्यटकों के साथ ठगी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पर्यटक को यहां सुरक्षित महसूस होना चाहिए. जिसके लिए ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट को शुरू किया गया है. ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट के तहत ताजमहल पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP News: महिला मरीज के तीमारदारों को बेरहमी से पीटने वाले डॉक्टर्स के खिलाफ दर्ज FIR, मेडिकल कॉलेज ने भी बिठाई जांच