Agra News: आगरा में संचालित होने वाली सिटी बस के किराए में कटौती की गई है. जिससे सिटी बस का किराया कम हो गया है.अब सिटी बस के किराए में कटौती की गई है और सिटी बस के किराए को राउंड फिगर में तय किया गया है. यानी कि जहां 12 रुपए का टिकट लगता था अब उसे 10 रुपये का कर दिया गया है. जिससे किराया अब राउंड फिगर में हो गया है. आगरा मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी की बैठक में प्रस्ताव रखा गया था कि खुले पैसे की वजह से परेशानी सामने आ रही है. खुले रुपए को लेकर होने वाली परेशानी खत्म हो जाए. जिससे यात्रियों की सुविधा बनी रही.
क्योंकि अक्सर कर देखा गया है कि खुले ना होने की वजह से यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. साथ ही परिचालक को भी खुले पैसे को लेकर परेशानी होती थी. लेकिन प्रस्ताव के बाद अब सिटी बस के किराए को राउंड फिगर में कर दिया है जो कि किलोमीटर के हिसाब से तय किया गया है. सिटी बस के किराए को शून्य से 4 किलोमीटर तक के सफर में 10 रुपये का टिकट तय किया गया है जो पहले 12 रुपए का था. सिटी बस के संचालन को और सुविधाजनक बनाने के लिए किराए में कटौती की गई है और नया रेट चार्ट जारी किया गया है.
15 रुटो पर होता है 100 सिटी बस का संचालन
आगरा में 15 रूट पर 100 सिटी बस का संचालन होता है. जिसमे बड़ी संख्या में यात्री रोजाना सफर करते हैं और अब सिटी बस के किराए में कटौती कर लोग राहत देने का काम किया गया है. जो किराया पहले सिटी बस का 12 रुपए होता था उसे कम कर 10 रुपये का कर दिया गया है. किराया को अब राउंड फिगर में बनाया गया है. जिससे कि 2 रुपये खुले होने की वजह से होने वाली परेशानी से बचा जा सके और यात्रियों को सुविधा मिल सके.
घटाए गई किराए की सुविधा लोगों को मिलना शुरु
सिटी बस के लिए घटाए गई किराए की सुविधा लोगों को मिलना शुरू हो गई है.आगरा मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी की बैठक में प्रस्ताव रखा गया था कि सिटी बस के किराए में कम कर ग्राउंड फिगर में किया जाए. जिससे सिटी बस का किराया अब राउंड फिगर में तय हो गया है .जिसका लाभ लोगों को मिलना है शुरू हो गया है .जो लोग सिटी बस में सफर करते हैं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए किराए को राउंड फिगर में तैयार किया गया है. यह किराया 10 रुपये से शुरू होकर 55 रुपये तक तय किया गया है.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर में अफजाल अंसारी के इस फैसले की हो रही चर्चा! क्या सपा नेता ने कर लिया सेल्फ गोल?