UP News: आगरा (Agra) में कारगिल (Kargil) शहीद के घर हुए लूट कांड का पुलिस (UP Police) ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट करने वाले दोनों शातिर बदमाशों सतेंद्र और विपिन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से नकदी और लाखों के जेवरात बरामद किए हैं. दरअसल, थाना ताजगंज (Tajganj) इलाके में कारगिल शहीद श्यामवीर चाहर के घर में दो बदमाश घुसे थे. उस दौरान घर में एक महिला और दो साल का बच्चा मौजूद था.
बदमाशों ने चाकू की दम पर बच्चे को बंधक बना लिया और घर में लूटपाट शुरू कर दी. बदमाश तकरीबन एक घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे. बदमाश पांच लाख कैश और 40 तोला सोने के जेवर और ढाई किलो चांदी की लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही खुलासा कर दिया.
Agra News: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, विधायक की स्कॉर्पियो की थी चोरी
क्या हुआ बरामद?
पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर दबोचे और बदमाशों के कब्जे से लूट के दो लाख 75 हजार कैश और लाखों रुपए के जेवरात बरामद के लिए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों शातिर लुटेरों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. जबकि लूट का कई लाख माल का सामान अभी भी बरामद होना है. लिहाजा पुलिस इनके कई और साथियों की तलाश में जुटी हुई है.
क्या बोले एडीजी?
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि लूट की घटना उन्होंने कर्ज से निजात पाने के लिए की थी. पुलिस ने आरोपितों से एक गाड़ी भी बरामद की है, जिसके जरिए वो लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग की थी. आगरा एडीजी जोन राजीव कृष्ण के मुताबिक पुलिस ने बदमाशों से 2 दो लाख 78 हजार रुपये, नौ जोड़ी कानों के जेवरात, 12 अंगूठी, एक टीका, एक हार, पांच मोती आठ जोड़ी पायल, एक जोडी लक्ष्मी गणेश और दो जोड़ी बच्चों के खडुआ बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-