Agra News: आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में शुक्रवार को एक गेटबंद कॉलोनी के अंदर बने मकान में पति-पत्नी के शव मिले, जबकि परिवार की दो बच्चियां दूसरे मकान में बेहोश मिलीं. दोनों बच्चियों को उपचार के लिए डॉ. सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जिनमें से एक की मौत हो गई.


सुसाइड नोट मिला
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पति-पत्नी के शव मिलने के बाद उनकी दो बच्चियां बेहोश मिलीं जिनमें से पांच वर्षीय काव्या नामक बच्ची की मौत हो गयी और 11 साल की आख्या नामक बच्ची अभी भी बेहोश है. उन्होंने कहा कि बेहोश बच्ची के होश में आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. मौके पर कथित सुसाइड नोट भी मिला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.


पुलिस ने क्या बताया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत पति-पत्नी के नाम योगेश मिश्रा और प्रतीक्षि थे. उन्होंने कहा कि पत्नी का शव फर्श पर पड़ा था और योगेश का शव फंदे से लटका था. मूलरूप से योगेश एटा के जमुनापुर बाग वाला के निवासी थे. पुलिस के अनुसार, योगेश का इन्वर्टर और बैटरी का कारोबार पश्चिमपुरी में था और वह आगरा में मारुति एस्टेट में रह रहे थे, जबकि वंशी बिहार का वह मकान, जहां पति पत्नी के शव मिले,उस मकान की पहली मंजिल पर योगेश ने अपना दफ्तर बना रखा था और भूतल पर बने भवन पर ताला लगा हुआ है. उनकी दोनों बेटियां मारुति एस्टेट वाले मकान में बेहोश मिलीं.


विवाद हो सकती है वजह
ऐसा कहा जा रहा है कि परिवार में कुछ विवाद के चलते यह घटना हुई और योगेश पहले अपनी बेटियों को विषाक्त पदार्थ देकर आए होंगे तथा फिर दफ्तर में पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली होगी. पुलिस के अनुसार, मौके पर मिले कथित सुसाइड नोट में किसी को भी जिम्मेदार नहीं बताया गया है. इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बेहोश बच्ची के होश में आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.


ये भी पढ़ें:


Gautam Buddh Nagar : गौतम बुद्ध नगर जेल में कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा पालन, जेल सुपरिटेंडेंट बताया कैसी है तैयारी


Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा, क्या 2018 की नीति उम्रकैद की सजा पाए लोगों की समय पूर्व रिहाई पर लागू होगी