Agra News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद ताजनगरी के युवाओं में योगी के प्रति दीवानगी देखने को मिल रही है. आगरा के युवा चाहे वह हिन्दू समाज से हो या फिर मुस्लिम ज्यादातर अपने शरीर पर योगी और बुलडोजर का टैटू बनवाकर अपनी दीवानगी जाहिर कर रहे हैं.


चुनावों में बुलडोजर काफी चर्चा का विषय रहा था. पिछले पांच सालों में योगी सरकार ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों की संपत्ति पर बुलडोजर चलवा दिया था. जिसके कारण बुलडोजर काफी चर्चा का विषय रहा. हालात यह हो गए कि चुनाव के समय योगी की सभाओं में बुलडोजर खड़े होने लगे, और अब उन बुलडोजर का युवाओं में काफी क्रेज हो गया है. आगरा के युवा अपने शरीर पर बुलडोजर के टैटू बनवा रहे है. बात करें मुस्लिम समाज के युवाओं की तो सबसे ज्यादा संख्या में मुस्लिम युवा बुलडोजर और योगी के फोटो का टैटू अपने शरीर पर गुदवा रहे हैं.


हींग की मंडी निवासी ने कही ये बात


आगरा के हींग की मंडी निवासी मुस्लिम युवा दानिश खान ने बताया कि जो काम पिछले पांच सालों में सीएम योगी ने किया वह किसी सरकार ने नहीं किया है. पिछले पांच सालों में सरकार के द्वारा जो योजनाएं चालू की गईं वह सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए की गईं, जिसका लाभ मुस्लिम समाज को भी मिला है. उत्तर प्रदेश के अपराधी या तो जेल में या फिर बेल पर हैं. अपराध समाप्त हुआ है. तीन तलाक से हमारी मुस्लिम बहनों को फायदा मिला है. पिछली सरकार मुस्लिमों को सिर्फ अपना वोट बैंक समझती थी. वोट लेकर उनको किनारे कर दिया जाता था. लेकिन बीजेपी सिर्फ एक ऐसी पार्टी रही जिसको मुस्लिम ने वोट बहुत कम मात्रा में दिया उसके बाद भी सरकारी योजनाओं का लाभ मुस्लिम समाज को ज्यादा मिला.


क्या कहते हैं टैटू आर्टिस्ट?


वहीं टैटू आर्टिस्ट लक्ष्य मदान कहते हैं कि सीएम योगी का टैटू बनवाने लोग बड़ी संख्या में उनके पास पहुंच रहे हैं. सरकार आई तब से अपराध समाप्त हो चुका है. लूट पाट खत्म हो चुकी है. पहले लोग पीएम मोदी के टैटू बनवाने आते थे और अब सीएम योगी के टैटू बनवाने की डिमांड बढ़ी हुई है.


ये भी पढ़ें-


योगी राज-2 में आपको क्या-क्या मिलेगा, बीजेपी ने महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों के लिए किए हैं ये वादे


UP Politics: क्या यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं आजम खान? इस वजह से उठ रही है मांग