Agra News: आगरा के चर्चित गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से 15.5 किलोग्राम सोने की डकैती मामले में फरार मुख्य सरगना नरेंद्र उर्फ लाला अभी भी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. आगरा पुलिस लाला को पकड़ने में अभी तक नाकामयाब रही है. कई दफा ऐसा नजर आया कि लाला पुलिस की गिरफ्त में आने वाला है उससे पहले ही वह चकमा देकर वहां से फरार हो गया और यही वजह है कि करीब 5 महीने पूरे होने को हैं लेकिन ₹1 लाख का इनामी बदमाश पुलिस को चकमा दे रहा है.


17 जुलाई को आगरा के कमला नगर के सेंट्रल बैंक रोड पर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन की ऑफिस में हथियारबंद बदमाश घुसे थे और उन्होंने हथियारों के बल पर 15.5 किलो सोना लूट लिया था. हालांकि मणप्पुरम गोल्ड लोन की तरफ से जो मुकदमा लिखाया गया था उसमें 19 किलोग्राम सोना की डकैती होने की बात कही गई थी. लेकिन बाद में जांच में पता चला कि 3.5 किलो सोना गोल्ड लोन ऑफिस की चेस्ट में ही रखा मिला, जिसे बदमाश ले जाने में असमर्थ रहे थे. 




पुलिस की गिरफ्त से बाहर है बदमाश


इतनी बड़ी घटना का मुख्य सरगना इतना शातिर बदमाश है कि उसकी तलाश में पुलिस ने कई राज्यों के कई शहरों में छापेमारी की है. लेकिन जब तक पुलिस लोकेशन पर पहुंच पाती है तब तक वहां से फरार हो जाता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आगरा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम बंगाल ओडीशा के अलावा अन्य राज्यों में भी उसकी तलाश में छापेमारी की है. इस मामले में पुलिस अभी तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है और उन बदमाशों से करीब 11 किलो से ज्यादा सोना भी बरामद हो गया है. लेकिन अभी तक लाला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.


पुलिस को है इस बात का अंदेशा


तत्कालीन एसपी सिटी रोहन बोत्रे के नेतृत्व में पुलिस ने घटना वाले दिन ही दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया था और अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटना वाले दिन ही डकैती में शामिल बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों मनीष पांडेय और निर्दोष कुमार को ढेर कर दिया था. इसके साथ ही बाकी अन्य आरोपियों में से प्रभात ने आत्मसमर्पण कर दिया था और घटना में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर शामिल 14 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. आरोपियों से अब तक 6 लाख रुपये और 11.766 किलोग्राम सोना अभी तक पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि नरेंद्र उर्फ लाला के पास 3 किलोग्राम से अधिक सोना है जिसको लेकर वह फरार चल रहा है.


पुलिस ने किया ये बड़ा दावा


इस घटना को करीब 5 महीने हो चुके हैं और ऐसे में लाला पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बना हुआ है. जिस समय यह घटना हुई थी उस समय आगरा एसएसपी मुनिराज जी. हुआ करते थे लेकिन अब वर्तमान में आगरा एसएसपी की जिम्मेदारी सुबोध कुमार सिंह संभाल रहे हैं. उनका कहना है कि टीमें लगी हुई हैं और जल्द ही नरेंद्र उर्फ लाला पुलिस गिरफ्त में होगा.


ये भी पढ़ें :- 


Lucknow: पुलिस की गोली से पंचर जिप्सी में मुख्तार अंसारी को बचाकर लाया था महेंद्र, अब गोली मारकर हुई हत्या


UP Election 2022: मायावती ने सपा पर साधा निशाना, बोलीं- यूपी विधानसभा चुनाव से पहले...