डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के पालीवाल कैंपस में मौजूद छात्र संगठनों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया. दरअसल छात्र कोरोना काल के बाद हुए एग्जाम में शामिल हुए थे जिसमें कई छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा फेल कर दिया गया था. छात्रों में इसे लेकर जबरदस्त आक्रोश है.


क्या है छात्र संगठन और छात्रों की मांग


भारतीय जनता पार्टी के स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  ने मांग उठाते हुए कहा कि फेल स्टूडेंट्स को पास किया जाए और बीएससी नर्सिंग के एग्जाम कराए जाएं और उसके लिए डेट फिक्स किया है साथ ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा भी खोली जाए. वहीं समाजवादी शाखा के प्रदर्शन कर रहे पदाधिकारियों का कहना है कि यूजी और पीजी के लिए वेब रजिस्ट्रेशन खोला जाए. री एग्जाम की पुरानी प्रक्रिया को विकसित किया जाए और ग्रेस सिस्टम को दोबारा से लागू किया जाए.


वहीं यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के मुताबिक रिजल्ट को तुरंत घोषित किया जाए, जो रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं. आरडी, पीएमडब्ल्यू, एमडबल्यू जैसी रिजल्ट की गलतियां दूर की जाएं.


यूनिवर्सिटी ने किया कमेटी का गठन


छात्रों के आक्रोश के बाद यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर डॉ मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति की तरफ से एक कमेटी गठित कर दी गई है जो छात्रों की मांगों को सुनकर उन समस्याओं का हल निकालेगी यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव पवन कुमार का कहना है कि ज्यादातर छात्रों के फेल होने की वजह ओएमआर शीट में डिटेल को ठीक ढंग से ना भरना है, इसलिए कई सारे स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं साथ ही अन्य जो भी कारण हैं उसका पता लगाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


Lakhimpur News: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बड़ा आरोप, सरकारी अमले ने मंत्री के बेटे को भगाया


चोरों ने बड़ी सफाई से उड़ाए पैसे, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि कैमरे में हो गए कैद