आगरा: ताजनगरी के नाम से मशहूर आगरा जिले में चोरों के हैसले बुलंद हैं. अछनेरा के रायभा कस्बे में एक सर्राफ की दुकान को सोमवार रात चोरों ने निशाना बना लिया. दुकान के चैनल और शटर के चार तालों को तोड़कर चोर दुकान में घुस गए. इसके बाद तिजोरी में रखे लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी कर ली. जाते समय बदमाश सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़ ले गए, जिससे उनके फुटेज न मिल पाएं. चोरी कर जाते हुए चोरों और स्थानीय लोगों के बीच फायरिंग भी हुई. इसमें एक चोर के घायल होने की आशंका है.


आसपास के घरों की बाहर से कुंडी बंद कर दी
अछनेरा के रायभा निवासी राजकुमार वर्मा की कस्बे में ही ओमप्रकाश ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी की दुकान है. दुकान के ऊपर उनका घर बना है. पहले वो यहां रहते थे, अब परिवार के साथ आगरा में रहते हैं. उनकी दुकान के सामने ही रिश्तेदार रहते हैं. रात करीब दो से तीन बजे के बीच चोरों ने दुकान पर धावा बोला. पहले उन्होंने लोहे के चैनल का ताला तोड़ा, इसके बाद शटर के तीन ताले तोड़ दिए. लोहे के सब्बल से शटर उखाड़कर चोर अंदर घुस गए. इसके बाद तिजोरी में रखी 19 किग्रा चांदी, 40 ग्राम सोना और 1.60 लाख रुपये कैश चोरी कर लिया. चोरों ने आसपास के कुछ घरों की बाहर से कुंडी बंद कर दी थी, जिससे कोई बाहर न आ सके.


नहीं मिला सुराग
चोरों के भागते समय दुकान के सामने रहने वाले रिश्तेदार को जानकारी हो गई. उन्होंने अपनी छत पर चढ़कर लाइसेंसी बंदूक से बदमाशों पर फायर किए. बदमाशों ने भी जवाब में करीब 8 राउंड फायरिंग की. फायरिंग करते हुए चोर मौके से फरार हो गए. पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची. आसपास बदमाशों की तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.


तोड़ दिए सीसीटीवी कैमरे
सर्राफ की दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे. चोरों ने उन्हें तोड़ दिया और डीवीआर उखाड़ ले गए. पड़ोसी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में 7 से 8 चोर दिखाई दे रहे हैं. दुकान से लेकर काफी दूर तक खून पड़ा दिख रहा है. इससे पुलिस को आशंका है कि एक चोर गोली लगने से घायल हुआ है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें:



केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 25 सालों तक यूपी में सरकार नहीं बना पाएंगे 'बुआ-बबुआ'


कानपुर: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर आशू यादव हत्याकांड का किया खुलासा, गर्लफ्रेंड की सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप