UP News: 'नए यूपी और नए भारत' की संकल्पना के साथ आगरा (Agra) में जी-20 (G-20) की तीन बैठकें होनी हैं. ये बैठकें 9-10 फरवरी के बीच होंगी जिनमें विदेशी प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेंगे. यूपी के चार शहरों में जी20 से जुडी़ बैठकें होनी हैं जिसमें आगरा भी शामिल है. इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगरा के प्रशासन और अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की.
'नया यूपी, नया भारत' की टैगलाइन के साथ मेजबानी
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि 'नया यूपी, नया भारत' की टैगलाइन के साथ जी20 देशों की मेजबानी की जाएगी. इस बैठक में तैयारियों की रूपरेखा तय की गई. सीएम योगी ने विकास संबंधी कार्यों को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश अधिकारियों को दिए. इसको लेकर अब आगरा प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है. उन रास्तों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा जहां से प्रतिनिधिमंडल गुजरेगा.
G20 से जुड़े प्रतिनिधिमंडल स्मारकों का भी दौरा करेंगे
आगर पर्यटन नगरी है, ऐसे में G20 से जुड़े प्रतिनिधिमंडल स्मारकों का भी दौरा करेंगे. स्मारकों के भीतर और बाहर कैसे सुविधाएं बढ़ाई जाएं, कैसे विकास संबंधी कार्य कराए जाएं इसको लेकर भी दिशानिर्देश जारी किए गए. आगरा में फरवरी के बाद अगली बैठक अगस्त महीने में होगी. इस दौरान दो बैठकें होंगी. वहीं बनारस में छह बैठक, लखनऊ और नोएडा में एक-एक बैठक प्रस्तावित है.
आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी हो- सीएम योगी
सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि 'अतिथि देवो भव’ की भारतीय भावना के अनुरूप आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के हर आयोजन से जुड़ी सामग्री और प्रत्येक पत्राचार पर जी20 का लोगो लगाया जाए.
ये भी पढ़ें -
UP Nikay Chunav: योगी सरकार पर फिर हमलावर हुए अखिलेश यादव, इसे बताया BJP की साजिश