Agra News: उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आगरा पहुंचे और आगरा में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया.पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि पर्यटन एवं सनातन पर्यटन का विकास हो रहा है.लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है.इस दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सोच और कार्यशैली बंदरो वाली है,अखिलेश यादव बंदरों से भयभीत रहते हैं.
मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आगरा पहुंचे थे.इस दौरान लाखों रुपए की परियोजनाओं शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया. पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने पर्यटन मंत्री आगरा पहुंचे थे.पर्यटन मंत्री के साथ में आगरा के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल मौजूद रहे.
पूर्व की सरकारों में अनदेखी
इस दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पर्यटन लगातार विकास की ओर अग्रसर है. पर्यटन और सनातन पर्यटन का लगातार विकास किया जा रहा है.पिछली सरकारों की तुलना में कई गुना अधिक विकास पर्यटन के लिए किया गया है.उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में पर्यटन के लिए बजट 17 करोड़ आते थे, अब 70 करोड़ आते है. उत्तर प्रदेश का पर्यटन तेजी से विकास कर रहा है, जबकि पूर्व की सरकारों में अनदेखी होती थी.
अखिलेश यादव की कार्यशैली बंदरो वाली
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने ताजमहल पर बंदरों के पर पूछे गए अखिलेश यादव के पूर्व के सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव की सोच और कार्यशाली बंदरो वाली है. यूपी उपचुनाव को लेकर कहा कि हम दमदारी से उपचुनाव में उतरे हैं और जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी. उपचुनाव की सारी सीट हम जीत रहे हैं जो लोग चुनाव को लेकर दावा कर रहे हैं, उनके दावों में कोई दम नहीं है.
ये भी पढ़ें: यूपी में बिजली बकायेदारों के लिए अच्छी खबर! अब नहीं कटेगा कनेक्शन, बस करना होगा ये जरूरी काम