Agra News: ताजनगरी आगरा (Agra) में दिल्ली (Delhi) से आए एक पर्यटक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां गाड़ी टच हो जाने के बाद करीब डेढ़ दर्जन गुंडों ने पर्यटक की लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई की. इस घटना का एक वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) वायरल हो रहा है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) ने भी योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर तंज कसा है.  


ये घटना सोमवार की बताई जा रही है जहां थाना ताजगंज के बसई चौकी क्षेत्र में दिल्ली का रहने वाला एक पर्यटक आगरा में ताज महल देखने आया था. इस दौरान उसकी गाड़ी परिक्रमा करने आए लोगों से टच कर गई, जिसके बाद करीब डेढ़ दर्जन परिक्रमार्थियों ने लाठी डंडों से उस पर हमला बोल दिया. इस बीच पीड़ित शख्स खुद को बचाने के लिए पास की एक दुकान में घुस गया लेकिन गुंडों ने उसे फिर भी नहीं छोड़ा और उसे मारने के लिए दुकान में भी घुस गए और लाठी डंडे बरसाते रहे.  


पांच आरोपी गिरफ्तार


पर्यटक से मारपीट की ये पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कई लोग उसे चारों तरफ से घेर कर मारपीट करते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस की ने इसे स्वत: संज्ञान में लिया और केस दर्ज करते हुए आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को गठन कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.


कांग्रेस ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल


इधर कांग्रेस पार्टी ने भी इस घटना को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि "आगरा में दिल्ली से आए एक पर्यटक को करीब डेढ़ दर्जन गुंडों ने बेरहमी से पीटा. उत्तर प्रदेश में या आगरा में घूमने पहुंचे लोगों का स्वागत ऐसे होता है क्या उत्तर प्रदेश शासन और आगरा प्रशासन को अपना टैग लाइन बना लेना चाहिए कि "यहाँ ताजमहल और आगरा किले के साथ अद्भुत मार-पिटाई भी मिलती है.. कृपया! जान जोखिम में डालना हो तो घूमें वरना रहने दें." यहां का लॉ एंड ऑर्डर देश के सामने कितनी अच्छी इमेज बना रहा है ना अपने प्रदेश की! वाह! बाबा जी वाह!"  


ये भी पढ़ें- UP Politics: NDA की बैठक से पहले ओम प्रकाश राजभर का दावा, बताया कितनी सीटों पर होगी गठबंधन की जीत?