Agra News: उत्तर भारत के सबसे बड़े आयोजन को लेकर अब तैयारी अंतिम दौर में है. भगवान श्रीराम अपने भाईयो के साथ रथ में सवार होकर माता सीता को विहाने जनकपुर महल पहुचेंगे. श्रीराम बारात व जनकपुरी महोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. भगवान राम के स्वरूप रथ पर सवार होकर बारात लेकर जब निकलेंगे तब बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल होंगे और भगवान श्रीराम की बारात के साक्षी बनेंगे. सबसे बड़ी बारात में सैंकड़ों बैंड होंगे, सैंकड़ो भव्य झांकी होंगी और लाखो श्रद्धालु श्रीराम बारात में शामिल होंगे. श्रीराम बारात शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने आगरा शहर में बड़ा स्तर पर डायवर्जन किया है. आगरा शहर में 28 और 29 सितंबर को यह डायवर्जन लागू रहेगा.
एनएच 19 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सामान्य चलता रहेगा. 28 सितंबर रात 11 बजे से शहर में खुलने वाली नो एंट्री नही खुलेगी. एनएच 19 से किसी भी प्रकार के वाहन शहर में प्रवेश नही करेंगे. शहर में प्रवेश के सभी पॉइंट्स पर वेरिगेट किया जाएगा. ग्वालियर की ओर से फिरोजाबाद हाथरस एटा जाने वाले वाहन रोहता नहर चौराहे से इनर रिंग रोड होकर जायेंगे. ग्वालियर से मथुरा की ओर जाने वाले वाहन दक्षिणी बाईपास से होकर एनएच 19 पर जायेंगे. जयपुर की ओर से आने वाले वाहन मलपुरा चौराहे से इनर रिंग रोड होकर जायेंगे. जयपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन फतेहाबाद सैंया होकर जायेंगे.
एंट्री पॉइंट पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
महानगर आगरा के बाह्य मार्गों पर चलने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन ( ट्रक, ट्रोला, टेंकर, कन्टेनर, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि ) सिकंदरा तिराहे गुरुद्वारा, आर.ओ.बी., आई.एस.बी.टी तिराहा , आर.बी.एस. चौराहा, खंदारी चौराहा, भगवान टॉकीज चौराहा, नेहरू नगर कट, गाांधीनगर कट, सुल्तानगंज की पुलिया, कमलानगर, लांगड़े की चौकी, वाटरबक्स चौराहा, अम्बेडकर पुल एत्माद्दौला साइड, तोरा चौकी चौराहा, एकता चौकी, रोहता नहर चौराहा, मलपुरा नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, अमरपुरा चौराहा, बोदला चौराहा, शास्त्रीपुरम चौराहा से आगरा शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. सभी एन्द्री पॉइन्टों पर वेरीगेट रहेगी और पुलिस को तैनात किया जाएगा.
इस प्रकार रहेगा रोडवेज बसों का आवागमन
फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की ओर से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हे आईएसबीटी जाना है वह एनएच 19 के जरिए जाएंगी, जिन बस को ईदगाह और बिजली घर बस स्टैंड जाना है. वह इनर रिंग रोड होकर रमाड़ा कट से होकर जाएंगी, भरतपुर की ओर से आने वाली बस पथोली नहर से रूनकता होकर आईएसबीटी जायेंगी. आगरा शहर में यातायात परिवर्तन की यह व्यवस्था 28 सितंबर 2 बजे से 29 सितंबर कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में कार से बच्चे के अपहरण की कोशिश, भीड़ ने कार को आग के हवाले कर बदमाश को पीटा