Agra News Today: सावधानी हटी दुर्घटना घटी. यह स्लोगन अक्सर कर बसों, चौराहे और सड़कों पर लिखा देखा होगा. यह संदेश सड़क पर चलते हुए यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देता. सड़क पर चलते समय सावधानी ही दुर्घटना से बचाव का रास्ता है.


सोमवार (4 अक्टूबर) को आगरा में यातायात माह की शुरुआत हुई, जिसमें यातायात नियमों की जानकारी दी गई. नवंबर माह को यातायात माह के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आगरा के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. 


कार्यक्रम में सीनियर अधिकारी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गोड़ और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. इसके अलावा यातायात के नियमों की जागरूकता पर केंद्रित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें सड़क सुरक्षा की अहमियत पर जोर दिया गया.


कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से लेकर शहर के अलग-अलग बुद्धिजीवी वर्गों को आमंत्रित किया गया था. यातायात माह का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. "सावधानी हटी, दुर्घटना घटी" जैसे स्लोगनों के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने और जिम्मेदारी से वाहन चलाने की सीख दी गई.



ट्रैफिक पुलिस ने किया जागरूक
यातायात माह के दौरान आगरा ट्रैफिक पुलिस ने कई प्रमुख बिंदुओं पर काम करने की योजना बनाई है. इसमें हेलमेट ना पहनने, बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने, सीट बेल्ट ना लगाने, रेड लाइट तोड़ने और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसी लापरवाहियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त चालान की कार्रवाई की जाएगी.


कार्यक्रम में एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने एक यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करेगी. उन्होंने बताया कि पूरे माह के दौरान आगरा पुलिस की यह पहल जारी रहेगी, जिससे लोग सड़क पर सुरक्षित रह सकें और यातायात के नियमों का गंभीरता से पालन करें.

ये भी पढ़ें: कुंदरकी उपचुनाव से पहले सपा ने कर डाली बड़ी मांग, कहा- तैनात हो पैरामिलिट्री फोर्स