Agra Traffic Advisory: आगरा में 29 जुलाई तक रूट डायवर्ट, सावन के दूसरे सोमवार को लेकर लिया गया फैसला
Sawan 2024: आगरा में श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर विशाल परिक्रमा लगाई जाती है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई. दूसरे सोमवार से एक दिन पहले रविवार की शाम से आगरा में शिवभक्त परिक्रमा लगाते हैं.
Sawan Somwar 2024: श्रावण मास में चारों ओर बम बम भोले के नारों की गूंज सुनाई दे रही है. भगवान शिव के भक्त कांवड़ यात्रा और परिक्रमा लगा कर अपने आराध्य को प्रसन्न कर रहे हैं और अपनी मनोकामनाओं को पूरा कर रहे हैं. आगरा में श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर विशाल परिक्रमा लगाई जाती है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई. दूसरे सोमवार से एक दिन पहले यानी रविवार की शाम से आगरा की परिक्रमा का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल होते हैं.
आगरा में श्रावण के दूसरे सोमवार से एक दिन पहले रविवार की शाम से आगरा में शिवभक्त बम बम भोले के नारों की गूंज के साथ करीब 35 किलोमीटर की परिक्रमा लगाते हैं. आगरा की परिक्रमा बहुत प्राचीन है, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल होते हैं. आगरा की परिक्रमा का विशेष महत्व माना जाता है. क्योंकि आगरा के चारों कोने पर भगवान शिव विराजमान हैं.
भक्त लगाते हैं परिक्रमा
आगरा की चारों दिशाओं में भगवान शिव के प्राचीन मंदिर स्थापित है और आस्था है कि आगरा की चारों दिशाओं में भगवान शिव खुद विराजमान हैं, जिसके चलते आगरा सदैव सुरक्षित है और कोई संकट आगरा पर नहीं आता है. जिसमें राजेश्वर महादेव मंदिर , पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, कैलाश महादेव मंदिर और बल्केश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थापित है, जिनकी चारों ओर भ्रमण कर भक्त परिक्रमा लगाते हैं.
रूट किया गया डायवर्ट
कबाड़ यात्रा आगरा की परिक्रमा और श्रावण मास का दूसरा सोमवार को देखते हुए आगरा के यातायात में बदलाव किया गया है. आगरा में रूट डायवर्ट किया गया है क्योंकि श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर नाथ महादेव मंदिर का प्राचीन और विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. आगरा में रूट डायवर्ट रविवार शाम 4 बजे से 29 तारीख तक लागू रहेगा.
सफर से पहले यहां देखें रुट
रूट डायवर्ट इस प्रकार रहेगा कि मथुरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को यमुना एक्सप्रेस वे भेजा जाएगा. हाथरस की ओर से आने वाले वाहनों को मथुरा भेजा जाएगा. फिरोजाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेस वे भेजा जाएगा. जयपुर ग्वालियर की ओर से आने वाले वाहनों को दक्षिणी बाईपास से भेजा जाएगा. इसके साथ ही शहर के नादर भी रूट डायवर्ट रहेगा.
ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह की राह चले अखिलेश, BJP नहीं उठा पाएगी सवाल! सपा चीफ के फैसले से मिले संकेत