(Source: Matrize)
आगरा में तेज रफ्तार ट्रोला ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, हादसे के बाद फ्लाईओवर पर लगा जाम
UP News: आगरा के रामबाग फ्लाईओवर में शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. ट्रोला वाहन ने पहले पुलिस को टक्कर मारी और उसके कई वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया.
Agra News: आगरा के रामबाग फ्लाईओवर पर कई वाहन एक दूसरे टकरा गए. वाहनों की टक्कर में पुलिस की पीआरवी भी शामिल है. देर रात्रि हुए इस हादसे में ट्रक और ट्रोला के बीच में कार बुरी तरह से फस गई. हाईवे पर हुए हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. लोगो ने गाड़ियों से कूद कर अपनी जान बचाई. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आगरा के थाना एत्माउद्दोला क्षेत्र के रामबाग फ्लाईओवर पर कई वाहन आपस टकरा गए जिससे बड़ा सड़क हादसा हो गया. फिरोजाबाद की ओर तेज गति से आ रहे ट्रोला ने पहले सड़क किनारे खड़ी पुलिस की पीआरवी को टक्कर मारी उसके बाद कई ओर वाहनों को टक्कर मारता हुआ चला गया. इस दौरान ट्रक और ट्रोला के बीच में चार पहिया गाड़ी बुरी तरह से फस गई. देर रात हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, लोगों ने किसी तरह गाड़ियों से कूद कर अपनी जान बचाई. पुलिस पीआरबी सूचना से वापस आई थी. रात के वक्त नो एंट्री खुलने के चलते जाम की स्थिति थी. पुलिस की पीआरवी सड़क किनारे खड़ी थी. इसी दौरान तेज गति से आए ट्रोला ने वाहनों को टक्कर मार दी .
हादसे के बाद फ्लाईओवर पर लगा जाम
रामबाग फ्लाईओवर पर तेज गति से आ रहे ट्रोला ने पीआरबी 28 को टक्कर मारी उसके बाद कई वाहनों को अपनी चपेट लेता चला गया. उसके बाद लगातार कई वाहन आपस में टकराते गए. हादसे की तस्वीर में देख तो दिल दहल जायेगा. ट्रक और ट्रोला के बीच में चार पहिया गाड़ी बुरी तरह से फस गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोग जान बचाने को भागने लगे. इस हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे है. रामबाग फ्लाईओवर पर देर रात हुए हादसे के बाद जाम लग गया.
ये भी पढ़ें: AMU की परीक्षा में मोबाइल का उपयोग कर पकड़े गए परीक्षार्थी, कई सेंट्ररों पर कार्रवाई