आपने आए दिन लोगों को अपनी समस्या के खिलाफ आवाज उठाते और प्रदर्शन करते सुना होगा. पर आज हम आपको ऐसे प्रदर्शन के बारे में बताएंगे जो आपको अनोखा लगेगा. दरअसल, आगरा के अजीजपुर गांव के निवासियों ने गरुवार को धनौली-सिरौली सड़क पर जलभराव की समस्या के विरोद में प्रदर्शन करते हुए सामूहिक मुंडन करा लिया. ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण कराया जाए. ग्रामीणों ने अधिकारियों और नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी समस्याओं को लेकर हमेशा गुमराह किया जाता रहा है.


मुख्यमंत्री तक शिकायत के बाद भी नहीं मिला समाधान


गांव के निवासियों ने बताया कि एक साल से यह जलभराव कि समस्या बनी हुई है. हमने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक की है पर अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया है. इस समस्या को लेकर पिछले साल भी ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया गया था. सभी अफसरों ने यह आश्वासन दिया है कि नाली का निर्माण हो जाएगा. पर आश्वासन के बाद भी काम नहीं होने पर हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा. इस आंदोलन को ऊपर तक पहुंचाने के लिए हमने सामूहिक मुंडन कराने का निर्णय लिया और प्रदर्शन किया.


जल्द होगा नाली का निर्माण


गांव के प्रभारी सीडीओ भीमजी उपाध्याय ने बताया कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जल्द ही काम किया जाएगा. पानी की निकासी फिलहाल शुरु कर दी गई है, और बहुत जल्द गांव में पक्की नाली का निर्माण कर दिया जाएगा जिसके बाद गांव वालों को इस समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.


यह भी पढ़ें:


बरेली: सफाई कर्मचारी के बेटे ने जेईई एडवांस में लहराया परचम, हासिल की 960वीं रैंक


UP Election 2022: यूपी में बढ़ी सियासी हलचल, आज सीएम योगी, ओवैसी करेंगे सभाएं, अखिलेश PC के जरिए सरकार पर बोलेंगे हमला