आगरा, एबीपी गंगा। सिटी स्टेशन पर आगरा टूंडला शटल अचानक बेपटरी हो गई। अधिकारियों को जैसे ही जानकारी हुई सभी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन बेपटरी होने से डाउन ट्रेक की करीब चार गाड़ियां प्रभावित हुईं। पैसेंजर में सवार दर्जनों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना परना पड़ा।


कोई हताहत नहीं


शुक्रवार को सुबह 8:10 बजे आगरा कैंट स्टेशन से चली आगरा टूंडला शटल 8:50 बजे सिटी स्टेशन पहुंचने वाली थी। स्टेशन पर पहुंचने से पूर्व आउटर पर ही अचानक इंजन के बाद की बोगी पटरी से उतर गई। बोगी बेपटरी होते ही झटका लगा और ट्रेन एकदम रुक गई। ड्राइवर मुखराज मीणा और गार्ड आईडी पाल ने उतरकर देखा तो बोगी का पहिया उतरा हुआ था। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।



मौके पर पहुंचे अधिकारी  


64955 ईएमयू शटल ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर ने रेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना राहत ट्रेन भी पहुंच गई। एंबुलेंस के साथ-साथ आरपीएफ जीआरपी के अलावा सिविल पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए। घंटों की मशक्कत के बाद बेपटरी हुए पहियों को वापस पटरी पर लाया गया। पहिये पटरी से कैसे उतरे इस बात की जांच की जा रही है।