Agra News: आगरा के इन दो भाइयों के कारनामे की हो रही चर्चा, PM मोदी ने मिलने के लिए बुलाया दिल्ली
Agra Two Brother News: दोनों भाईयों ने बताया कि हमें पूरा कार्यक्रम एक मैसेज के जरिए भेजा गया है. दिल्ली स्थित पीएम के कार्यालय पर एक कार्यक्रम भी है, उसमें भी हमें शामिल होने के लिए कहा गया है.
![Agra News: आगरा के इन दो भाइयों के कारनामे की हो रही चर्चा, PM मोदी ने मिलने के लिए बुलाया दिल्ली Agra Two Brother Meet PM Narendra Modi Delhi Mentioned in Mann Ki Baat Program ANN Agra News: आगरा के इन दो भाइयों के कारनामे की हो रही चर्चा, PM मोदी ने मिलने के लिए बुलाया दिल्ली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/740c620b504c0f4030cba987c7534a351682867255162486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra 2 Brother News: : यूपी में आगरा (Agra) के अछनेरा स्थित गांव कचौरा में दो भाइयों द्वारा पूरे गांव में पानी की पाईप लाइन डलवाई गई, जिससे की गांव में बसे सभी लोगों को मीठा पानी मिल सके. एक भाई कुंवर सिंह प्रधान हैं तो दूसरा भाई श्याम सिंह पूर्व फौजी हैं. दोनों भाइयों ने मिलकर अपनी जमा पूंजी गांव में पाइप लाइन डलवाने में खर्च कर दी. इस काम के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दोनों भाइयों को बधाई दी और मन की बात के दौरान फोन करके कहा कि शाबाश, हमें नाज़ है तुम पर. इसके बाद से दोनों भाइयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
मिलने के लिए बुलाया पीएम मोदी ने
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद दोनों भाइयों को मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है. पीएमओ ऑफिस से जैसे ही इन भाईयो के पास फोन और मैसेज आया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पूरे गांव के इस बात की जानकारी हुई तो गांव में जश्न मनाया जा रहा है. प्रधान कुंवर सिंह और पूर्व फौजी श्याम सिंह कहते हैं कि हमने 32 लाख रुपए खर्च करके पूरे गांव के लिए पानी की पाईप लाईन डलवाई थी.
दिल्ली के लिए रवाना हुए दोनों भाई
दोनों भाईयों ने आगे बताया कि मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर हमसे लगभग दो मिनट बात की थी, लेकिन अब मन की बात के 100 एपिसोड के दौरान हमें पीएमओ कार्यालय से फोन और मैसेज आया, हमें बुलाया गया है. वहां पर हमारी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी, हमें पूरा कार्यक्रम एक मैसेज के जरिए भेजा गया है. दिल्ली स्थित पीएम के कार्यालय पर एक कार्यक्रम भी है, उसमें भी हमें शामिल होने के लिए कहा गया है. दोनों भाई आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से ट्रेन के द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और 30 तारीख की रात को वे वापस आगरा आएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)