आगरा: भाईयों की आत्महत्या पर कांग्रेस, पुलिस पर कार्रवाई की मांग, बोली- 'लोग सुरक्षा के लिए...'
UP News: आगरा में दो भाईयों की आत्महत्या मामले में अब सियासत तेज होती जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
![आगरा: भाईयों की आत्महत्या पर कांग्रेस, पुलिस पर कार्रवाई की मांग, बोली- 'लोग सुरक्षा के लिए...' Agra Two Brother suicide case up congress president ajay rai demand action on police man ann आगरा: भाईयों की आत्महत्या पर कांग्रेस, पुलिस पर कार्रवाई की मांग, बोली- 'लोग सुरक्षा के लिए...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/30/6e7f0f0cbad219ae60503d1dad6f0b001719715355779898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: आगरा में पीड़ित परिवार ने मुलाकात करने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आगरा पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. आगरा के बरहन क्षेत्र में कुछ दिन पहले दो सगे भाइयों ने आत्महत्या की थी जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया था और हंगामा हुआ था. दो सगे भाइयों की आत्महत्या के बाद से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है. घटना बाद से राजनेताओं का पीड़ित परिवार से मिलना जारी है. जनपद हाथरस के थाना सादाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगे थे. पुलिस प्रताड़ना के चलते एक के बाद एक दोनो भाईयो ने आत्महत्या की थी.
सादाबाद पुलिस पर आरोप लगा था कि पुलिस ने थाने में लेकर प्रताड़ना दी जिससे आहत होकर दोनों भाईयो ने आत्महत्या कर ली थी. दो भाईयों की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ित परिवार मुलाकात करने पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दी. पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरकार पर हमलावर रहे. पीड़ित को न्याय मिले और दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की. अजय राय ने कहा कि पूरे प्रदेश में यही हाल है, जो रक्षक है वही भक्षक बना हुआ है, पुलिस के पास लोग सुरक्षा के लिए जाते है पर पुलिस प्रताड़ना दी रही है .
कांग्रेस ने की पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि पूरे प्रदेश यही हाल बना हुआ है, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, बरेली में अत्याचार हो रहा है और योगी आदित्यनाथ आंख बंद करके बैठे हुए हैं. ये सब सरकार के संरक्षण पर हो रहा है और कांग्रेस पार्टी लोगो के साथ खड़ी है.
सड़क लेकर सदन तक मुद्दे को उठाया जाएगा. सरकार का बुलडोजर कहा चलेगा ये तो इनकी पुलिस है. कांग्रेस पार्टी अत्याचार नहीं होने देगी, हम लोगो के साथ खड़े है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया जाए, उनकी गिरफ्तारी हो.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: मानसून की पहली बारिश में हरिद्वार में तिनके की तरह बही गंगा नदी में कारें, Video वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)