Agra Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा हाईवे पर हिट एंड रन केस का बेहद खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए. ये वीडियो आगरा-दिल्ली हाईवे का बताया जा रहा है जहां कंटेनर ने मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों युवक बाइक के साथ ही ट्रक के आगे वाले पहिए के आगे फंस गए, युवक चीख-चीखकर कंटेनर को रोकने की लिए आवाज लगाते रहे लेकिन ड्राइवर ने उनकी एक न सुनी और वो ट्रक को दौड़ाता रहा.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दोनों युवक कंटेनर के आगे वाले टायर के नीचे फंसे हुए है और ड्राइवर उन्हें घसीटते हुए ले जा रहा है. सड़क से रगड़ की वजह से बाइक से भी चिंगारियां निकलते देखी जा सकती है. दोनों युवक अपना जान बचाने के लिए चीख रहे हैं लेकिन उनकी चीखों से भी ड्राइवर की दिल नहीं पसीजता.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खौफनाक वीडियो
ये घटना सोमवार रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है. जब दो युवक ज़ाकिर और रब्बी मोटरसाइकिल से नुनिहाई की ओर जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे की ओर से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक ट्रक के आगे वाले हिस्से में जा फंसी और दोनों युवक भी बाइक के साथ घसीटते हुए चले गए. इस हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटे आईं हैं. पुलिस ने उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे में घायल जाकिर ने कहा कि हम लोग बहुत चीखते रहे, लेकिन उसने ट्रक नहीं रोका और हमें घसीटते हुए लेता चला गया
इस बीच कंटेनर के आसपास से गुजर रहे वाहन चालक भी ट्रक को रोकने की कोशिश करते हैं. बावजूद इसके ड्राइवर उन्हें क़रीब आधा किमी तक घसीटते हुए ले गया. जिसके बाद दूसरे गाड़ी चालकों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोका और फिर भीड़ का गुस्सा ड्राइवर पर फूट पड़ा. भीड़ ने जमकर ट्रक ड्राइवर की पिटाई कर डाली. जिसके बाद आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
UP: सीएम योगी का दिखा अलग अंदाज, दो मिनट तक जापानी भाषा बोल किया सबको हैरान, देखें वीडियो