आगरा, एजेंसी: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है. आरोप है कि जिले के पॉश इलाके कमला नगर कॉलोनी में बुधवार की सुबह दो पुलिस अधिकारियों ने एक व्यवसायी की उसके घर के बाहर बेरहमी से पिटाई की. उसका घर आगरा के महापौर नवीन जैन के आवास से महज चंद कदमों की दूरी पर है.


मामला सामने आने के बाद दोनों आरोपित पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार निलंबित कर दिया है. वहीं , घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.


पीड़ित व्यवसायी राकेश गुप्ता ने बताया कि वो बिना हेलमेट पहने अपने स्कूटर से दवाइयां खरीदने के लिए घर से निकला था, लेकिन जैसे ही घर के वापस पहुंचा. पीछे-पीछे दो पुलिस वाले मोटरसाइकिल से वहां पहुंच गए. कथित तौर पर पीड़ित व्यवसायी को कुछ दूरी तक घसीटा गया और डंडे से पीटा गया। इसके कारण उसके शरीर की एक हड्डी टूट गई. महापौर जैन ने भी मामलो को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मामले को उठाने का वादा किया.


वहीं, स्थानीय बीजेपी विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने भी पुलिस को निशान पर लेते हुए इस हरकत को से पुलिस की मनमानी बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस का एक वर्ग योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहा है.


यह भी पढ़ें:


शामली: गो तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, दो दारोगा समेत कई घायल