UP News: आगरा (Agra) में एक दुखद हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई जबकि तीसरी बहन अभी लापता है. दो बहनों की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घर से भागवत कथा (Bhagwat Katha) सुनने के लिए निकली तीन बहनें घर वापस नहीं आई. घर खबर आई तो परिजनों के होश उड़ गए. आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला कोयला से तीन सगी बहनें भागवत कथा सुनने के लिए घर से निकली थी पर दो सगी बहनों की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई जबकि तीसरी बहन अभी लापता है. हादसे की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजन दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे.
जैसे-जैसे दुखद हादसे की खबर क्षेत्र में फैली तो लोगों का जमावड़ा लग गया. सगी बहनों की मौत की खबर से हर कोई सन्न रह गया. ट्रेन की चपेट आने की खबर आरपीएफ ने थाना बरहन बरहन पुलिस को दी जिसके बाद थाना बरहन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी.
कानूनी कार्रवाई और तीसरी बहन की तलाश में जुटी पुलिस
उधर, पुलिस तीसरी बहन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. अचानक घर की बेटियों की मौत की खबर जब घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस पूरे मामले पर एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि आरपीएफ की ओर से थाना बरहन को सूचना दी गई कि दो युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है जिसके बाद बरहन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहचान कराई और परिवार को सूचना दी है.
दो बहनों की हादसे में मौत हो गई है जबकि तीसरी बहन लापता है जिसकी तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और थाना बरहन पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली में कांग्रेस ने निकाली BJP के 'चक्रव्यूह' की काट, इस बड़े नेता का मिला साथ