Dr. Bhimrao Ambedkar University Exams 2022 Paper Leak: डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr Bhimrao Ambedkar University) की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. यूनिवर्सिटी में एक के बाद एक अब तीसरा पेपर लीक (Dr Bhimrao Ambedkar University Paper Leak)हुआ है. अबकी बार बीएससी दूसरे साल का केमिस्ट्री विषय का पेपर लीक (Agra University BSc 2nd Year Chemistry Paper Leak) हुआ है. इसके पहले बीएससी तीसरे साल का जुलॉजी और मैथ्स विषय का पेपर (Dr Bhimrao Ambedkar University Maths & Zoology Paper Leak) लीक हुआ था. इस बार पेपर लीक के विरोध में छात्र संगठन ने जमकर हंगामा काटा. बता दें कि डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में आजकल मुख्य परीक्षाएं (Dr Bhimrao Ambedkar University Exams 2022) आयोजित की जा रही हैं.


परीक्षा के कुछ देर पहले पकड़ा गया पेपर –


बता दें कि आगरा यूनिवर्सिटी के बीएससी दूसरे साल का केमिस्ट्री का पेपर परीक्षा से कुछ देर पहले ही लीक हुआ. जिस समय फ्लाइंग स्क्वाएड ने चेकिंग के दौरान एक छात्र के पास से केमिस्ट्री पेपर के आंसर हाथ से लिखी हुई स्लिप में पाएं. जांच में पता चला कि छात्र को परीक्षा से कुछ देर पहले ही पेपर व्हॉट्स अप पर प्राप्त हुआ.


हटाए गए परीक्षा नियंत्रक –


पेपर लीक के बाद हायर एजुकेशन मिनिस्टर योगेंद्र उपाध्याय के आदेश पर आगरा यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर विनय कुमार पाठक ने परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव को बरखास्त कर दिया. ये जिम्मेदारी अभी रजिस्ट्रार संजीव कुमार सिंह को सौंप दी गई है.


जांच में पांच लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. ये सभी अलग-अलग कक्षों में परीक्षा ले रहे थे. हालांकि इस मामले की जांच चल रही है और तस्वीर साफ होने पर ही कुछ ठीक तरीके से कहा जा सकेगा.


यह भी पढ़ें:


Delhi Police Recruitment 2022: एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जल्द जारी होगा नोटिस 


UP Government Job: इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए निकाली बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे GDS के 2500 से अधिक पद