Agra News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के सॉल्वर गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, पैसे की कर रहे थे मांग
UP News: आगरा में एसटीएफ ने पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले दो शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अभ्यर्थियों से पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर 10 से 12 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.
Agra News: उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे. पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले एसटीएफ ने दो शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच एक गैंग के ऐसे दो सदस्यों को पकड़ा गया है. जो पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से 10 से 12 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. पुलिस ने दोनो युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
आगरा एसटीएफ इकाई और आगरा पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में विद्यार्थियों को पास करने को लेकर पैसे की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से ओरिजिनल मार्कशीट , चेक आधार , कार्ड एक कार और करीब 47 हजार रुपए बरामद किए हैं.यह लोग पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों से पहले संपर्क करते थे. फिर उनके झांसे में लेकर पुलिस में भर्ती कराने का लालच देकर एडवांस में के रूप में 20 से 25 हजार रुपए लेते थे और कहते थे कि पुलिस में भर्ती होने के बाद प्रति अभ्यर्थी 10 से 12 लाख रुपए देने होंगे.
आगरा पुलिस और STF ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
डीसीपी सिटी सूरज राय ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस भर्ती में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को एसटीएफ और पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लोग पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों से पहले संपर्क करते थे उनसे एडवांस लेकर कहते थे कि अगर पुलिस में भर्ती हो जाएगी तो प्रति अभ्यर्थी 10 से 12 लाख रुपए देने होंगे और अगर किसी की भर्ती नहीं हो पाती है तो उसके पैसे वापस कर दी जाएंगे. यह लोग अभ्यर्थियों की मार्कशीट अपने पास रख लेते थे. इनके कब्जे से ओरिजिनल मार्कशीट,आधार कार्ड, चेक और करीब 47 हजार बरामद हुए हैं. दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के सिसौली में भाकियू की पंचायत आज, राकेश टिकैत ने कहा- 'दिल्ली दूर नहीं'