(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agra News: सास को चखना नहीं देने पर होता था हंगामा, रोज चाहिए तरह-तरह के व्यंजन, बहु ने कर दी शिकायत
UP News: आगरा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक बहु अपनी शराबी सास से परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. बहु का कहना है शराब पीने के साथ सास तरह-तरह के व्यंजन की मांग करती हैं.
Agra News: आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. आगरा की एक शराबी सास से बहू बेहद परेशान है, सास शराब के साथ रोजाना चखना के रूप में तरह-तरह के व्यंजन की मांग करती है. जिससे बहू बेहद परेशान हो चुकी है. सास के बेटे ने लव मैरिज की है और बेटा चिकित्सा क्षेत्र में सेवारत है. लव मैरिज होने के बाद बहू परिवार में घूम मिलने की कोशिश कर रही थी कि वहीं शराबी सास रोजाना तरह चखने की मांग करने लगी जिससे बहू अब परेशान हो चुकी है.
सास को रोजाना शराब पीने की आदत लगी हुई है और शराब के साथ चाहिए होता है तरह-तरह का चखना जो बहू को बनाना पड़ता है. अगर बहू चखना बनाकर ना दे तो झगड़ा शुरू हो जाता है. झगड़ा कभी-कभी इतना बढ़ जाता है कि रिश्तो की मर्यादा दाव पर लग जाती है. पति-पत्नी ने लव मैरिज की थी. लेकिन अब सास की शराब की आदत रिश्ता टूटने की वजह बनता जा रहा है. सांस की शराब की आदत से परेशान बहु अब पति से भी रिश्ता तोड़ने को मजबूत नजर आ रही है. मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो मामले की सुनवाई की गई.
सास को चखने में चाहिए तरह-तरह के व्यंजन
आगरा में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें शराब की आदत रिश्तों पर भारी पड़ रही है. सास की शराब पीने की आदत बहु को परेशान कर रही है. सास रोजाना शराब पीती है और शराब के साथ तरह के व्यंजन की मांग करती हैं. जिससे बहू अब बेहद परेशान हो चुकी है. सास जब शराब पीने बैठती है तो कभी पनीर टिक्का, कभी सलाद कभी, पीनट, कभी आलू चाट जैसी मांग की जाती है जो बहू को बनानी पड़ती है. आए दिन इस तरह की मांग से बहू इतनी परेशान हो गई कि उसने अपनी सास की शराब पीने की आदत की शिकायत पुलिस से कर दी.
अगली सुनवाई में निकाला जाएगा समाधान
पुलिस ने यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया. परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को इस मामले की सुनवाई की गई. इसमें बहू को बुलाया गया और पूरा पक्ष सुना गया. अब अगली तारीख पर बहु सास और बेटे को बुलाया गया है. जिस पर सबको एक साथ बैठा कर परेशानी का समाधान निकाला जाएगा. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गॉड ने बताया कि यह मामला अजीब है, जहां सास की शराब पीने की आदत से बहू परेशान है, सास शराब के साथ तरह-तरह के चखने की मांग करती है जिससे बहू ने परेशान होकर शिकायत दर्ज कराई हैं.
ये भी पढ़ें: Auraiya Crime News: चोरी के आरोपी की बहन की शादी के दिन हुई गिरफ्तारी, हाईवे पर लूट करने की फिराक में था शख्स