अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर आचार्य जगतगुरु परमहंस (Jagatguru Paramhans) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा से अयोध्या पहुंच गए हैं. आगरा (Agra) प्रशासन ने उन्हें ताजमहल (Taj Mahal) के अंदर प्रवेश नहीं दिया. जगतगुरु परमहंसाचार्य की मांग है कि उन्हें ताजमहल के अंदर जाने दिया जाए. जहां वे ताजमहल को तेजो महालय मंदिर बताते हुए पूजन अर्चन करना चाहते थे. आगरा प्रशासन ने उन्हें रोका और गेस्ट हाउस में रखा था. महज 24 घंटे के अंदर ही आगरा जिला प्रशासन परेशान हो गया.


पुलिस की निगरानी में हैं
अयोध्या पहुंचे परमहंसाचार्य अभी भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. उनका दावा है कि वे 5 मई को आगरा के ताजमहल जाएंगे और वहां ताजमहल के अंदर भगवान शिव की आराधना और पूजन करेंगे. आगरा पुलिस परमहंसाचार्य को पहुंचाने तपस्वी छावनी पहुंची. अयोध्या पुलिस निगरानी में बैठाई गई है कि परमहंसाचार्य दुबारा आगरा की तरफ ना रवाना हो सकें. जगतगुरु परमहंसाचार्य की जिद प्रशासन के लिए इस समय एक मुसीबत बन गई हैं.


UP Politics: यूपी सरकार के मंत्री से बंद कमरे में मिले ओम प्रकाश राजभर, सपा गठबंधन पर उठे सवाल


लगाया ये आरोप
बता दें कि 27 अप्रैल को जगतगुरु परमहंसाचार्य आगरा के ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे. उनका आरोप है कि उन्हें ताजमहल में इसलिए प्रवेश नहीं दिया गया क्योंकि उन्होंने भगवा वस्त्र और धर्म दंड लिया था. उन्होंने दावा किया था कि पुरातत्व विभाग के चीफ आर के पटेल ने उन्हें ताजमहल आने का निमंत्रण मीडिया के मंच से दिया है और उन्होंने स्वयं दर्शन पूजन कराने की बात कही है. परमहंसाचार्य ने 5 मई की तिथि की घोषणा की थी और उन्होंने सनातन धर्मावलंबियों से अपील की थी कि वे ताजमहल के दक्षिणी द्वार पर 5 तारीख की सुबह 10:00 बजे पहुंचें.


सीएम-पीएम में आस्था व्यक्त की
अयोध्या पहुंचे जगतगुरु परमहंसाचार्य ने ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए कहा कि तेजो महालय हमारा शिव मंदिर है. वहां 5 मई यानी कि कल सुबह 10:00 बजे पहुंचेंगे जिसके लिए हमने रणनीति बना ली है. अभी हमको आगरा जिला प्रशासन के द्वारा अयोध्या पहुंचाया गया है और फिर हम आगरा जाने की तैयारी में हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर आस्था व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी और योगी हैं तो मुझे न्याय मिलेगा.


वापसी का प्रयास कर रहा-आचार्य
आगे उन्होंने कहा कि अगर दूसरी सरकार होती तो अब तक लाठी गोली चल गई होती. वर्तमान में योगी और मोदी की सरकार है और हम न्याय के लिए लड़ सकते हैं. जगतगुरु परमहंसाचार्य ने आगे बात करते हुए कहा कि 15% आबादी वाले 50% आबादी वालों को आज भी पत्थर मार रहे हैं. उन्होंने कहा हमारे जो धार्मिक स्थल आक्रांताओं द्वारा छीने गए हैं मैं उनके पुनः वापसी के प्रयास कर रहा हूं.


UP Electricity Connection: बिजली कनेक्शन लेना हुआ और आसान, अब इस फॉर्म की जरूरत नहीं, जानें आवेदन का तरीका