Agra Police ने छेड़ा सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान, बनाई टॉप 10 की लिस्ट, अंकुश मंगल से पूछताछ में बड़ा खुलासा
Agra Police अभी हाल ही में जेल भेजे गए अंकुश मंगल के नेटवर्क को खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 10 करोड़ की उसकी प्रॉपर्टी की जानकारी पुलिस को हाथ लगी है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा पुलिस (Agra Police) ने सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसी क्रम में पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से सट्टेबाजी के काले कारोबार करने वाले टॉप 10 सट्टेबाजों की सूची बनाई है. आगरा पुलिस ने एक तरफ सट्टेबाजी का किंग अंकुश मंगल को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया तो वहीं सनी कबाडिया नाम के सट्टेबाज की 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है.
पूछताछ में 26 नाम सामने आए
आगरा पुलिस अभी हाल ही में जेल भेजे गए अंकुश मंगल के नेटवर्क को खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 10 करोड़ की उसकी प्रॉपर्टी की जानकारी पुलिस को हाथ लगी है. साथ ही अंकुश मंगल से पूछताछ में 26 ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं जो इस काले खेल के सबसे बड़े साझेदार थे. जानकारी के मुताबिक अंकुश के इस खेल में कई सफेदपोश से लेकर कई बड़े कारोबारी हैं जो इस काले खेल के जरिए काफी धन कमा चुके हैं, पुलिस का अगला कदम इन लोगों पर शिकंजा कसना है.
UP Lok Sabha Bypoll: बीएसपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सतीश मिश्रा का नाम नहीं है शामिल
पहले ही प्रॉपर्टी बेची अंकुश ने
चूंकि अंकुश मंगल के गिरोह को गैंगस्टर एक्ट में तामील किया गया है और ये जानकारी अंकुश मंगल को लग चुकी थी. इसलिए उसने कुर्की की कार्रवाई में कम से कम नुकसान हो इसलिए हाल ही में कई सारी प्रॉपर्टी दूसरे लोगों को बेची थी. पुलिस उन लोगों को जांच में शामिल करने जा रही है जिन लोगों ने अंकुश मंगल की संपत्ति को खरीदा है.
बिछा रखा था सट्टेबाजी का नेटवर्क
आगरा पुलिस के हिसाब से अंकुश मंगल ने पिछले कुछ सालों में दिल्ली एनसीआर से लेकर हरियाणा तक अपना कारोबार फैला लिया था. जानकारी ये भी है कि गुजरात तक उसने सट्टेबाजी का नेटवर्क बिछा रखा था. खुद अपने बैटिंग एक्सचेंज के जरिए इस गोरखधंधे को अंजाम देता था. सट्टेबाजी के काम को बड़ा करने के लिए उसने दुबई से सॉफ्टवेयर खरीदा था.
तोड़ दी जाएगी आर्थिक कमर
चूंकि पुलिस के रडार पर सट्टेबाजों के किंग बन चुके लोग हैं. ऐसे में कई सारे सटोरिए भूमिगत हो गए हैं लेकिन इस बार पुलिस की कोशिश इन लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही इनकी आर्थिक कमर तोड़ना भी है. इसको लेकर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि अंकुश मंगल की गिरफ्तारी के साथ ही अन्य सट्टेबाज माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चलेगा. इस बार जेल भेजने के साथ संपत्ति जब्तीकरण की भी तैयारी है.
UP Local Body Elections 2022: शिवपाल यादव का एलान, स्थानीय निकाय चुनाव अपने बल पर लड़ेगी प्रसपा