उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में सिपाही की बेटी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई थी. मामला थाना खंदौली इलाके का है जहां सुबह के वक्त एक युवती का शव अधजली हालत में मिला था. सड़क के किनारे अधजला शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया था और जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. 


आरोपी गिरफ्तार
जांच में पता चला कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी और इस हत्या में प्रेमी का पिता भी शामिल था. हत्या करने के बाद प्रेमी और उसका पिता शहर के बाहर शव को लेकर गए और ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है.


Rakesh Tikait का बड़ा आरोप, बोले- 'मेरे परिवार को तोड़ने का चल रहा षड्यंत'


एसएसपी ने क्या बताया
एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि, सुबह 4 बजे जब हमारे कॉन्स्टेबल गश्त करके लौट रहे थे तो उन्हें एक युवती जलती हुई दिखाई दी. उन्होंने मौके पर जाकर आग बुझाया. बाद में उसका पंचनामा और पोस्टमार्टम किया गया. शिनाख्त के बाद पता चला कि इसका एक लड़के के साथ संबंध था और ये लड़की उसके यहां गयी थी. वहां जाने के बाद इनमें आपस में तकरार हुई और लड़के ने उसका मर्डर कर दिया, 


एसएसपी ने आगे बताया कि, मर्डर करने के बाद लड़का और उसके पिता दोनों ने शव को एक कपड़े में बांधकर जहां पर ये मिली थी वहां फेंक दिया और तेल डालकर जलाना चाहा. उसका पेट और नीचे का हिस्सा जल गया था. ऊपर का हिस्सा कॉन्स्टेबल के वहां पहुंचने पर बच गया. इस संबंध में दोनों आपोपियों की गिरफ्तारी हुई है. उस लड़की का मोबाइल जिसे इन लोगों ने फेंका था बरामद किया गया है. साथ ही लड़की के जूते भी उसके घर से ही बरामद किए गए हैं. जेल भेजा जा रहा है. युवती हमारे विभाग के कर्मचारी की लड़की है.


Kanpur Violence: हिंसा भड़काने के मामले में 3 FIR दर्ज, 36 लोगों की हुई पहचान, जानें- सुबह कैसे हैं हालात