Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में मामूली बात पर हत्या (Murder) कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां साथ काम करने वाले एक दोस्त ने बैनर पर तस्वीर नहीं लगाने से नाराज होकर दूसरे दोस्त के चार साल के बेटे की गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी.


पुलिस (Agra Police) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. छत्ता की पुलिस क्षेत्राधिकारी सुकन्या शर्मा ने बताया कि भंडारे और अन्य आयोजनों का ठेका लेने वाले बबलू ने एक बैनर में अपने साथ काम करने वाले जिगरी दोस्त बंटी की तस्वीर नहीं लगायी तो इसकी वजह से वह नाराज हो गया.


इसलिए चुना दिवाली का दिन
सुकन्या ने बताया कि जेल से छूटे अपने दोस्त टिंका की मदद से बंटी ने साजिश रची और बबलू के चार साल के बेटे गोल्डी का रविवार को अपहरण कर लिया और दीपावली के दिन कथित रूप से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि उसने दीपावली का दिन इसलिये चुना क्योंकि खुशी के मौके पर वह बबलू के परिवार को रोता-बिलखता देखना चाहता था.


दोनों आरोपी किए गए गिरफ्तार
पुलिस ने बंटी और टिंका को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है और जिससे गोली चली थी, उस तमंचे को भी बरामद कर लिया गया है. बता दें कि हत्या की इस वारदात से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची थी. मौके पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में जिसने भी सुना हैरान रह गया. 


Diwali 2022: प्रदेशवासियों से सीएम योगी की अपील, 'उल्लास से न रहे कोई वंचित, हर घर दीप जले, हर घर पहुंचे मिठाई'